ये भी पढ़े : पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, यूपी में हुई झमाझम बारिश
ये भी पढ़े : देश में कोरोना के नए मामले 18,378
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Rahul Gandhi Targets BJP) : राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ ‘करो या मरो’ जैसे एक और आंदोलन की जरूरत है। हाल ही में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया था।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा समय में तानाशाही सरकार के खिलाफ 1942 में शुरू किए गए करो या मरो आंदोलन की तरह एक और आंदोलन जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी को भारत छोड़ना होगा।
गौरतलब है कि आज देश भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि 8 अगस्त, 1942 को बॉम्बे से शुरू हुए आंदोलन ने अंग्रेजों की रातों की नींद उड़ा दी थी। उस अगस्त की शाम को लोग बॉम्बे के गोवालिया टैंक मैदान में एकत्रित होने लगे और गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया।
जिसके बाद भारत में ब्रिटिश शासन का अंतिम अध्याय शुरू हुआ। लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ही देश के लाखों लोग इस आंदोलन का हिस्सा बने। इसमें करीब 940 लोग शहीद हुए और हजारों लोगों को अंग्रेजी सरकार ने गिरफ्तार किया था।
राहुल गांधी ने कहा कि आज, भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की वर्षगांठ पर मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज तानाशाही सरकार के खिलाफ एक और ‘करो या मरो’ आंदोलन की जरूरत है। देश की रक्षा के लिए अब समय आ गया है, जब अन्याय के खिलाफ बोलना जरूरी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी को भारत छोड़ देना चाहिए।
इतना ही नहीं भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की मृत्यु देख रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो कोई भी लोगों के मुद्दों को उठाता है और तानाशाही की शुरूआत के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर तरीके से हमला किया जाता है और उसे जेल में डाल दिया जाता है। ताकि कोई सरकार के खिलाफ आवाज न उठा सकें।
ये भी पढ़े : भारत गौरव ट्रेन से दूसरी रामायण सर्किट रेल यात्रा 24 अगस्त से
ये भी पढ़े : पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, यूपी में हुई झमाझम बारिश
ये भी पढ़े : देश में कोरोना के नए मामले 18,378
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.