इंडिया न्यूज, विशाखापट्टनम, (First In The Country) : देश में पहला स्वदेशी मंकीपॉक्स किट लॉन्च हो चुका है। यह आंध्र प्रदेश के मेडटेक जोन में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस किट को ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स की ओर से बनाया गया है। इसे केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने लॉन्च किया। ट्रांस एशिया एरबा मंकीपॉक्स आरटी पीसीआर किट बेहद संवेदनशील लेकिन इस्तेमाल करने में काफी सरल है।
गौरतलब है कि इस वर्ष मंकीपॉक्स की वजह से दुनिया में सबसे अधिक मौतें अफ्रीका महाद्वीप में हुई हैं। इस महामारी के अफ्रीका में कुल 3,232 मामले दर्ज किए गए जिनमें 105 लोगों की मौत हुई है। भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 10 मामले सामने आ चुके हैं। ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स की ओर से बनाये गये इस किट को केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने लॉन्च किया।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) मंकीपॉक्स रोगियों के संपर्क में आए लोगों में एंटीबॉडी की उपस्थिति की जांच करने के लिए सर्वेक्षण भी कर सकती है। इसके साथ ही आईसीएमआर यह भी पता लगा सकती है कि उनमें से कितनों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चल सका है कि ऐसे लोगों का अनुपात कितना है जिनमें वायरल संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं। लेकिन इसके प्रयोग से पूरी वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.