संबंधित खबरें
कहीं आप भी तो रोज नहीं खाते हैं रोज पत्तागोभी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानिए न्यूरोलॉजिस्ट से बचने का आसान तरीका
30 साल पुरानी Blood Pressure की बीमारी को मात्र 15 दिन में ठीक कर देगा ये एक देसी उपाय, 2 महीने में तो शरीर हो जाएगा हर रोग से मुक्त
6 दिनों के अंदर जड़ से खत्म हो जाएगा बवासीर, जो कर लिया इन 2 चीजों का सेवन, जिंदगीभर के लिए पाइल्स से मिल जाएगा छुटकारा!
क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!
इन 5 कारणों से सिकुड़ जाता है मर्दों का लिंग, अगर समय रहते हो गए सचेत तो वैवाहिक जीवन में पाएंगे चरम सुख
Makeup Side Effects: रोजाना मेकअप करने से होते हैं ये नुकसान, उम्र से पहले आ जाएंगी झुर्रियां
इंडिया न्यूज (Remove Toothache with Home Remedies)
कई बार व्यक्ति के दांतों में कीड़े लगना, दांतों की सही से सफाई नहीं होना, मसूड़ों में इंफेक्शन होने की वजह से दांतों में दर्द होता है। बता दें जब व्यक्ति के दात में दर्द होता तो वो अपने साथ उस पूरे हिस्से को लपेट लेता है, जिस तरफ के दांत में दर्द है। सिर में तेज दर्द, मसूड़ों में झनझनाहट और दांत में दर्द। उस समय समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। मगर परेशान न हों, क्योंकि आज भी कई घरेलू नुस्खे हैं जो आपको दांत दर्द में राहत दे सकते हैं।
अमरूद की पत्तियां: अमरूद की पत्तियों को दांतों में दर्द वाले हिस्से पर रखकर दबा लें। इससे दर्द में काफी राहत मिलेगी। चाहें तो इन पत्तियों को एक कप पानी में उबालकर उस पानी को माउथवॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिपरमिंट: पिपरमेंट से दांतों का दर्द दूर भाग जाता है, उम्र बढ़ने पर होने वालों दांतों के दर्द में पिपरमेंट से काफी राहत मिलती है। पिपरमेंट के तेल की कुछ बूंदों को दर्द वाले हिस्से पर लगा लें, फिर गर्म पानी से गरारा कर लें। फायदा होगा।
फिटकरी: दांत में दर्द से राहत के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी के पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाकर इससे कुछ मिनट तक गरारे करें। मुंह से बदबू आती है तो इसको दूर करने के लिए भी इस तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लौंग: लौंग में यूजीनॉल एसिड पाया जाता है, जो नेचुरल एंटीसेप्टिक है। जिस दांत में दर्द हो वहां लौंग रखकर उसका अर्क चूस लें। लौंग के तेल की 2 बूंदें दांत पर भी डाल सकते हैं। इससे कुछ ही देर में दर्द से राहत मिल जाएगी।
अदरक: दांतों के लिए अदरक फायदेमंद है। दांत दर्द में कच्ची अदरक चबाएं, तुरंत आराम मिलेगा। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टीरियल एंजाइम होते हैं। इसके सेवन से दांत के दर्द और सूजन दोनों में आराम मिलता है।
लहसुन: दांत दर्द में लहसुन चबा लें। इसमें प्राकृतिक जीवाणुरोधी तत्व होते हैं। यह दांत दर्द को कम करता है।
ये भी पढ़ें: तनाव कम करने के साथ मन को सुकून देता है संगीत, जानिए कैसे?
प्याज: प्याज अपने गुणों के कारण मुंह के जीवाणु एवं बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है। दांत में दर्द होने पर प्याज के टुकड़े को दांत के पास रखें या चबाएं।
नीम की पत्तियां: दांतों और मसूड़ों की समस्या के लिए नीम की पत्तियां रामबाण इलाज हैं। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसके बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। दांत दर्द में नीम की पत्तियों को चबाने से आराम मिलता है। दांतों में झनझनाहट होती है तो पानी में नीम की पत्तियां उबालकर इससे कुल्ला करें।
बबूल की पत्तियां: बबूल की पत्तियां, छाल, और फलियां तीनों ही दांतों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। मसूड़ों में खून आने लगे तो बबूल की छाल को पानी में उबालकर इस काढ़े से कुल्ला करें। इससे दांत में कीड़े की समस्या भी दूर होती है। इतना ही नहीं दांतों में पीलापन हो तो बबूल की छाल, पत्ती और फूल का पेस्ट बनाकर रोजाना इसका मंजन करें।
तुलसी की पत्तियां: दांतों से जुड़ी परेशानी में तुलसी पत्तियां रोजाना चबाएं। दांतों में दर्द हो तो तुलसी की पत्तियों को कूटकर दर्द वाली जगह पर लगाएं, आराम मिलेगा।
हींग: चुटकी भर हींग को मौसंबी के रस में मिलाकर रूई में लगा लें। इसे दर्द वाले दांत के पास रखें। यह दांत दर्द से तुरंत आराम दिलाने का सबसे अच्छा उपचार है।
काली मिर्च: दांत दर्द में काली मिर्च तुरंत आराम देती है। इसके लिए काली मिर्च पाउडर और नमक को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसमें कुछ पानी की बूंदें डालकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दर्द वाली जगह पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इससे दांत दर्द जल्दी ठीक हो जाता है।
नींबू: दांत दर्द होने पर नींबू को चार टुकड़ों में काटें। उस पर नमक डालकर एक के बाद एक टुकड़ों को गर्म कीजिए। फिर एक-एक टुकड़ा दांत और दाढ़ में रखकर दबाएं, दर्द से राहत मिलेगी। मसूड़े फूलने पर नींबू को पानी में निचोड़ कर कुल्ला करने से फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: वजन घटाने में फायदेमंद है अंजीर, जानिए कैसे?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.