इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Tata nexon Jet Edition): टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन टाटा की नई गाड़ी है। टाटा ने अपनी इस कार को ज्यादा स्टाइलिश और फीचर से भरपूर बनाया है. इस एडिशन के बाहरी लुक और अंदर के लुक में कई सारे बदलाव किए गए हैं.
टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन टाटा के एसयूवी कारों का नया एडिशन है। हरियर और सफारी के साथ अब टाटा, नेक्सॉन का भी जेट एडिशन लेकर आई है. टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन की कीमत 12.78 लाख रुपये से शुरू होती है. ये पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन प्रकार में उपलब्ध है. आइये जानते है टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन के फीचर्स के बारे में-
बाहरी लुक की बात करें तो नेक्सॉन जेट एडिशन में यह कलर डुअल टोन ‘स्टार लाइट’ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें आपको ब्रॉन्ज बॉडी कलर और प्लेटिनम सिल्वर की रूप भी दी गई है.
अलॉय व्हील की बात करें तो इसका लुक भी काफी बदला हुआ नजर आता है. टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन में आपको यह ऑल ब्लैक कलर में नजर आते हैं. इसके साथ ही टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन गाड़ी में आपको जेट ब्लैक यानी कि गहरे काले 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं.
टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन के अंदर में डुअल टोन कलर्स का इस्तेमाल किया गया हैं. यहां आपको सफ़ेद और काले कलर की थीम देखने को मिल जाती है. इस तरह से टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन में आपको लग्जरी और प्रीमियम दोनों फील देने की कोशिश की गई है.
खासियत के मामले में भी टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन में कई सारी चीजें जोड़ी गई हैं. इसमें आपको वायरलेस चार्जर के साथ एयर प्यूरीफायर भी मिलता है, जो केबिन का एक्यूआई भी दर्शाता है. इसमें आपको 7-इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ से लेकर आईआरए कनेक्टेड कार टेक से लैस कई फीचर्स मिलते हैं.
टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन के फ्रंट रॉ में वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ लेदर की सीट्स दी गई हैं. इस पर जेट के साथ बैजिंग भी दी गई है. यह बैजिंग आपको हेडरेस्ट पर मिलती है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.