इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Share Market Update 5 September): मिले जुले वैश्विक संकेतों के मद्देनजर आज भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरूआत हुई है। हफ्ते के पहले ही दिन सेंसेक्स में 250 से ज्यादा अंकों का उछाल आया है। कारोबार के दौरान आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।
वहीं निफ्टी पर भी ये तीनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। इनके अलावा आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक 1.1 प्रतिशत की मजबूती आई है। फिलहाल सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ 59145 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 100 अंकों के उछाल के साथ 17340 पर है।
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो आज अधिकतर एशियाई बाजारों से गिरावट देखने को मिली है। वहीं अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए थे। डाउ जोन्स में 338 अंकों की गिरावट आई थी। हालांकि यूरोप के बाजार हरे निशान में बंद हुए थे। दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम लगभग 95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.195 फीसदी पर है।
ये भी पढ़ें : क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी
ये भी पढ़ें : आईपीओ को रोकने के लिए डाली गई याचिका हुई खारिज, तय समय पर खुलेगा आईपीओ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.