Ganesh Visarjan: आज पूरे देश में अनंत चतुदर्शी मनाई जा रही है। देशभर में इस मौके पर गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। अनंत चतुदर्शी के साथ ही 10 दिन के गणेश उत्सव का समापन हो गया है। पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश प्रतिमाओं को नदियों व समुद्र में प्रवाहित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि मुंबई और इंदौर सहित देश के कई शहरों में इस अवसर पर समारोह निकाले जा रहे हैं। बप्पा की विदाई के लिए मुंबई में जनसैलाब सड़कों पर उमड़ आया है। बप्पा की मूर्तियों को बड़ी ही धूमधाम के साथ समुद्र तटों पर लेकर जाया जा रहा है।
कोविड राहत की वजह से इस साल पूरे दो साल बाद बप्पा का उत्सव इतनी धूमधाम से किया गया। 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे देश में भगवान गणेश की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। 10 दिनों तक धूमधाम के साथ उनकी पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद आज अनंत चतुदर्शी के मौके पर देशभर में बप्पा को विदाई दी जा रही है।
#WATCH | Maharashtra: People bid goodbye to Lord Ganesh for this year at the end of 10-day-long Ganeshotsav; visuals from Mumbai
#GaneshVisarjan pic.twitter.com/LEWyrUxKU9
— ANI (@ANI) September 9, 2022
मान्यता के मुताबिक गणेश प्रतिमाओं की स्थापना एक दिन से लेकर 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन और नौ दिन तक की जाती है। दसवें दिन अनंत चतुदर्शी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। इस दौरान लोग कामना करते हैं कि ‘लोक कल्याण के लिए गणपति बप्पा अगले बरस जल्दी आना।’
वहीं गणपति बप्पा मोरया‘ के जयकारों को लेकर बताया जाता है कि पुणे के पास चिंचवड़ में गौरीपुत्र गणेश के अनन्य भक्त व संत मोरया गोसावी रहा करते थे। वह इतने ज्यादा लोकप्रिय हो गए कि मोरया नाम गणेशजी के नाम के साथ जोड़ा जाने लगा। तभी से लोग ‘गणपति बप्पा मोरया‘ कहने लगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.