ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान हुई युवाओं की मौत हृदय विदारक : मनोहर लाल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंडिया न्यूज़, (Bharat Jodo Yatra) : कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जिसका आज चौथा दिन है। शनिवार को राहुल गांधी की इस पद यात्रा की शुरूआत कन्याकुमारी के मुलागुमूदु से हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। जानकारी दे दें कि 19 सितंबर को प्रियंका गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की श्रीपेरंबदूर से शुरुआत की थी।
वह यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि पदयात्रा 11 सितंबर को केरल में पहुंचेगी। अगले 18 दिनों तक कई राज्यों से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक में पहुंचेगी। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। इस दौरान ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि पदयात्रा 11 सितंबर को केरल में पहुंचेगी। अगले 18 दिनों तक कई राज्यों से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक में पहुंचेगी। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। इस दौरान ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि यह भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला करने, आर्थिक असमानताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण के कारण भारत के सामने आने वाले खतरों के प्रति देश को जगाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है।
जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा पार्टी संगठन को मजबूत करेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जब अर्जुन द्रौपदी के स्वयंवर के लिए गए थे तो ध्यान मछली पर केंद्रित था। हमारे पास भी अभी एक ही लक्ष्य है भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का।
बता दें कि यह मार्च कन्याकुमारी से कश्मीर तक का 3,500 किलोमीटर का होगा जिसमें राहुल गांधी 150 दिनों में पूरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान 12 राज्यों को कवर किया जाएगा। 11 सितंबर को केरल पहुंचने के बाद यात्रा अगले 18 दिनों के लिए राज्य से गुजरेगी, 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। यह उत्तर की ओर बढ़ने से पहले 21 दिनों के लिए कर्नाटक में होगी।
उन्होंने कहा, “इस खूबसूरत जगह से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। राष्ट्रीय ध्वज इस देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के धर्म और भाषा का प्रतिनिधित्व करता है। वे (भाजपा और आरएसएस) सोचते हैं कि यह ध्वज उनकी निजी संपत्ति है।” ज्ञात रहे कि कल कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थीं। हालांकि पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह यात्रा के दौरान किसी होटल में नहीं रुकेंगे बल्कि पूरी यात्रा को साधारण तरीके से पूरा करेंगे।
राहुल गांधी अगले 150 दिनों तक कंटेनर में रहेंगे। कुछ कंटेनरों में स्लीपिंग बेड, शौचालय और एसी भी लगे हैं। यात्रा के दौरान कई क्षेत्रों में तापमान और वातावरण में अंतर होगा। स्थान परिवर्तन के साथ भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए व्यवस्था की गई है। लगभग 60 ऐसे कंटेनर तैयार कर कन्याकुमारी भेजे गए हैं।
148 दिवसीय मार्च का समापन कश्मीर में होगा। पांच महीने की यात्रा 3,500 किलोमीटर की होगी और 12 से अधिक राज्यों की दूरी तय करने वाली होगी। पदयात्रा (मार्च) प्रतिदिन 25 किमी की दूरी तय करेगी। यात्रा में पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं शामिल होंगी, जिसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान हुई युवाओं की मौत हृदय विदारक : मनोहर लाल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.