इंडिया न्यूज, Lakhimpur Kheri News। Lakhimpur Kheri Murder of Two Sisters : बुधवार देर शाम लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में 2 सगी दलित नाबालिग बहनों के शव एक ही पेड़ पर लटके मिले। मृतक युवतियों की मां का आरोप है कि 3 युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसकी बेटियों को खींचकर ले गए थे। उनका आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव और सनसनी का माहौल है।
वहीं इस घटना को लेकर लोगों ने चौक को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जा रहे एसपी संजीव सुमन को भी घेर लिया। उधर घटना की सूचना पर लखनऊ से आईजी लक्ष्मी सिंह भी गांव पहुंच रही हैं।
मिली जानकारी अनुसार निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव तमोलिनपुरवा के बाहर एक दलित परिवार रहता है। घर पर दो बेटियां और उनकी बीमार मां थी।
शाम करीब 5 बजे इस गांव से करीब पौन किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में लगे एक खैर के पेड़ से दो सगी नाबालिग बहनों के शव लटकते मिले। दोनों के शव एक ही दुपट्टे से एक ही पेड़ से लटक रहे थे। एक किशोरी के पैर भी जमीन पर लग रहे थे। शव देखकर गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इन किशोरियों की मां ने गांव वालों को बताया कि कुछ देर पहले एक बाइक से आए 3 युवक उसकी 2 बेटियों को जबरदस्ती खींचकर गन्ने के खेत में ले गए थे। उसने विरोध किया तो उसे लात मारकर गिरा दिया। उसने बेटियों को अगवा कर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इस पर गांव वाले भड़क गए और निघासन चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि 2 किशोरियों के शव मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। सीओ निघासन संजय नाथ तिवारी ने बताया कि किशोरी की मां हत्या का आरोप लगा रही है लेकिन अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया आतंकी, तलाशी अभियान जारी
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ FIR के आदेश, भ्रष्टाचार का है आरोप
ये भी पढ़ें: कृप्या मुझे मेरी जिंदगी जीने दी जाए…मैं राजनीति का शिकार हुआ हूं, कहते ही फूट-फूटकर रोने लगे पार्थ चटर्जी
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली और जय शाह को बड़ी राहत, 3 सालों तक बरकरार रह सकेंगे पद पर
ये भी पढ़ें: आगामी 24 घंटों के दौरान देश के इन हिस्सों में हो सकती है हल्की से भारी बारिश…
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.