IOCL Recruitment 2021: इण्डियन ऑयल कॉपोर्रेशन में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने पाइपलाइन डिविजन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (IOCL Recruitment 2021) के लिए 1 अक्टूबर 2021 को एक विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन (सं. PL/HR/ESTB/APPR-2021) के अनुसार ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस और डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस) के कुल 469 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आमंत्रित किये जा रहे हैं।
Application Process for IOCL Recruitment 2021
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन के लिए सबसे पहले आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट IOCL पर विजिट करना होगा।
- फिर होम पेज पर ही “व्हाट्स न्यू” सेक्शन में दिये गये अप्रेंटिस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नये पेज पर दिए गए उम्मीदवार पाइपलाइन डिविजन में अप्रेंटिस के लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से विज्ञापन डाउनलोड कर देख सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन का लिंक विज्ञापन में (पेज संख्या 4) पर दिया गया।
- उम्मीदवार नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से सीधे अप्लीकेशन पेज पर पहुंच सकते हैं, जहां उन्हें पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
Eligibility Criteria for IOCL Recruitment 2021
- टेक्निशियन अप्रेंटिस – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 के बाद सम्बन्धित ट्रेड में फुल टाईम डिप्लोमा।
- ट्रेड अप्रेंटिस – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाईम ग्रेजुएशन डिग्री।
- डीईओ – कम से कम 12वीं उत्तीर्ण लेकिन स्नातक से कम।
- सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए आईओसीएल भर्ती 2021 विज्ञापन देखें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.