संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सीरीज को जीत कर इतिहास रच दिया। बता दें हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर 169 रन के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और 16 रनों से जीत अपने नाम की। यह मैच इंडिया के लिए बेहद खास था। क्योंकि यह मैच भरतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के करियर का आखिर मैच था। ऐसे में भारत ने इस मैच को जीतकर झूलन के लिए इस दिन को और भी खास बना दिया। हालांकि शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिरने के बाद भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को लेकर बहस क्षीड़ गई
दरअसल दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गईं डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थीं और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे। दीप्ति के इस तरीके ने एक बार फिर से ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू कर दी।
Well done deepti sharma👏
good presence of mind.
It was well within the laws of cricket. Cope, Barmy Army.pic.twitter.com/crpO5tH4vj https://t.co/mdSQX2QcUs— QWERTY ࿗ (@qwertybased1) September 24, 2022
दीप्ति ने इंग्लैंड से भारत लौटने पर कहा,‘‘यह हमारी योजना थी क्योंकि वो बार बार ऐसा कर रही थीं हम पहले ही उसे चेतावनी दे चुके थे। हमने नियमों और दिशानिर्देशों के मुताबिक अपना काम किया।’’ रन आउट के इस तरीके को अगले महीने से लागू होने वाले आईसीसी खेल के नियमों में इसे ऑफिशियल ‘रन आउट’ की श्रेणी में कर दिया जाएगा। आईसीसी पहले भी इस नियम को वैद्य करार चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेटर में पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है।
Deepti Sharma, who ran out Charlie Dean at the non-striker's end, said that the dismissal was formulated after repeated warnings were given to the batter 🗣
The wicket meant that India finished a 3-0 sweep over England ⤵ #ENGvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2022
दीप्ति ने कहा कि, टीम के खिलाड़ियों ने डीन को आउट करने से पहले अंपायर को भी उनके बार-बार क्रीज से बाहर निकलने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘‘अंपायर को बोला था हम लोगों ने, फिर भी वह बाहर निकल रही थी। ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे।’’ दीप्ति ने आगे कहा कि, टीम झूलन गोस्वामी को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई देना चाहती थी। झूलन गोस्वामी का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने कहा, ‘‘हर टीम को जीतना होता है। उनके आखिरी मैच में हम चाहते थे कि हम जीत के साथ उन्हें विदाई दें। उसके हिसाब से टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे वह हमने किया।’’
1/2 The game is over, Charlie was dismissed legitimately. India were deserved winners of the match and the series. But no warnings were given. They don’t need to be given, so it hasn’t made the dismissal any less legitimate… https://t.co/TOTdJ3HgJe
— Heather Knight (@Heatherknight55) September 26, 2022
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की नियमित कप्तान हीथर नाइट सर्जरी के कारण मौजूदा समय में टीम से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि,’मैच अब खत्म हो चुका है और चार्ली को नियमों के तहत आउट दिया गया। इंडियन टीम मैच की और सीरीज की हकदार थी। लेकिन कोई भी चेतावनी या वार्निंग नहीं दी गई थी। ऐसा नहीं करने पर भी यह विकेट नियमों के अनुसार ही था। उन्हें अपने इस रनआउट पर चेतावनी के बारे में झूठ बोलकर कोई भी स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है।’
2/2 But if they’re comfortable with the decision to affect the run out, India shouldn’t feel the need to justify it by lying about warnings 🤷🏼♀️ https://t.co/TOTdJ3HgJe
— Heather Knight (@Heatherknight55) September 26, 2022
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.