इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Race For Post Of Congress President)। कांग्रेस अध्यक्ष पद के रेस से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बाहर हो गए है। इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है और सीएम पद का मोह उन्हें काफी भारी पड़ गया। इस तरह अब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस राजस्थान संकट के चलते काफी रोचक हो गई है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार हाईकमान की इच्छा के विपरीत जाकर अशोक गहलोत का 82 विधायकों के इस्तीफा का दांव चलना गांधी परिवार को काफी बुरा लगा है। ऐसे में उन्हें लेकर अब गांधी परिवार कोई रिस्क नहीं लेना नहीं चाह रहा है और अब उन्हें अध्यक्ष पद की रेस से बाहर कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब तो चर्चाएं इतना तक होने लगी है कि अब सीएम पद पर भी किसी और नेता को लाया जा सकता है।
कांगे्रस सूत्रों के अनुसार नई गतिविधियों के तहत अब मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक, कमलनाथ जैसे नेता भी अब अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो गए हैं। यही नहीं दिग्विजय सिंह भी अध्यक्ष पद के चुनाव में उतर सकते हैं।
राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी अध्यक्ष के लिए चुनाव में आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि फिलहाल सोनिया गांधी और राहुल गांधी मंथन कर रहे हैं कि किसे अध्यक्ष चुनाव के लिए समर्थन किया जाए। इससे पहले अशोक गहलोत पर गांधी परिवार ने मन बना लिया था, लेकिन उनकी हरकतों से कांगे्रस उन पर भरोसा करने के मूड में नहीं है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार से नामांकन की शुरूआत होनी वाली थी, लेकिन अब तक किसी ने नामांकन नहीं किया है। राजस्थान में आए सियासी संकट ने अध्यक्ष पद की रेस को काफी उलझा दिया है।
एक ओर राजस्थान को लेकर कांग्रेस पसोपेश की स्थिति में है तो वहीं अध्यक्ष के तौर पर अब हाईकमान किसी और भरोसेमंद पर दांव लगाने की विचार कर रही है। अब तक केसी वेणुगोपाल का नाम इस रेस में नहीं था, लेकिन अचानक ही उनका नाम भी चर्चा में आ गया है। इसकी वजह यह है कि वह राहुल गांधी के काफी करीबी हैं और दक्षिण भारत से आते हैं, जहां कांग्रेस खुद को मजबूत करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.