करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला की जिंदगी में काफी अहम होता है, भारत में लाखों महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को पूरे मन और श्रद्धा के साथ रखती हैं। बॉलीवुड में भी इस खास दिन की चमक देखने को मिलती है। कई अभिनेत्रियां इस दिन अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। इस मामले में अभिनेता भी पीछे नहीं रहते। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जो इस दिन व्रत ना रखकर किसी और तरह करवा चौथ का दिन खास मनाती हैं। आइये जानते है कौन है वो अभिनेत्रियां-
दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की पत्नी हैं और सिंधी परिवार की बहू हैं। सिंधी समाज में इस त्योहार को बहुत धूमधाम के साथ बनाया जाता है लेकिन दीपिका करवा चौथ का व्रत को नहीं रखती हैं । दीपिका का मानना है कि आपस में प्यार बनाए रखने के लिए व्रत रखने से ज्यादा एक दूसरे का साथ देना ज्यादा जरूरी है।
करीना ‘कपूर’ खानदान की बेटी और पटौदी परिवार की बहू हैं, उनकी और सैफ की शादी को 10 साल हो गए हैं। करीना ने कभी भी करवा चौथ का व्रत नही रखा है। करीना का मानना है कि पति के लिए प्यार जाहिर करने के लिए व्रत की जरूरत नहीं होती।
ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी को 21 साल हो गए हैं और अभिनेत्री का मानना है कि किसी एक के भूखे रहने से दूसरे की उम्र नहीं लंबी हो सकती है, ट्विंकल ने एक बार ट्वीट किया था कि लोग 40 साल की उम्र में भी दूसरी शादी करने से नहीं डरते। जब पूरी जिंदगी हमें किसी के साथ रहना ही नहीं है तो लंबी उम्र की कामना करना बेकार है। इस ट्वीट से ट्विंकल जमकर ट्रोल हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ये बयान दिया था।
हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी। धर्मेंद्र पंजाबी परिवार से हैं और पंजाबियों में इस त्योहार का काफी महत्व है लेकिन शादी के 40 साल से भी हो जाने के बाद भी हेमा मालिनी यह व्रत नहीं रखती हैं। अभिनेत्री का मानना है कि प्यार दिल में होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.