इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। पीएम पर हमला बोलने के दौरान ललन सिंह ने विवादित बयान दिया। ललन सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो नरेंद्र मोदी का परिचय दे रहे हैं कि वो क्या हैं। ललन सिंह ने कहा कि आप लोग गांव के आदमी हैं,गरीब लोग हैं। जानते हैं न बहरूपिया किसको कहते हैं? बहरूपिया उसे कहते हैं जो 12 दिन में 12 रूप दिखाता है। वो बहरूपिया है।
ललन सिंह ने पीएम पर हमला बोलते हुए उनके ऊपर व्यक्तिगत ,जातिगत टिप्पणी की। ललन सिंह ने कहा कि आपका चेहरा बेनकाब हो गया । अतिपिछड़े समाज के लोगों के बीच आपका चेहरा बेनकाब हो गया। मोदी जो नकाब ओढ़कर आप घूमते हैं वो उतर गया है। ललन सिंह ने संसदीय भाषा की अवहेलना करते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया। ये तो डुप्लीकेट हैं ओरिजिनल कहां से हैं। हद तब हो गई जब ललन सिंह ने कहा कि डुप्लीकेट आदमी पूरे देश में घूम-घूमकर कह रहा है कि हम अतिपिछड़ा हैं।
पीएम पर निजी टिप्पणी करते हुए ललन सिंह ने यही नहीं रुकते है और कहते हैं ‘जिसे चाय बनाना तक नहीं आता वह कहता है हम चाय वाले हैं। देश में चीता लाकर लोगों का ध्यान भटकाते हैं। हांथी के दो दांत की तरह भारतीय जनता पार्टी का भी एक दिखाने वाला दांत है। ललन सिंह कहते हैं कि 2014 के चुनाव में पीएम ने देश में घूमकर कहा कि वो अतिपिछड़ा हैं। ललन ने पूछा कि क्या गुजरात में अतिपिछड़ा हैं? उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम बनने पर मोदी ने अपने समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया। पीएम मोदी के चाय बेचने पर कहा कि उन्होंने कहीं चाय नहीं बेची. चाय बेचने के नाम पर छलावा किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.