मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) सुर्खियों में हैं। दरअसल JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। ललन सिंह का कहना है कि 2014 में पीएम मोदी ने कहा कि हम अतिपिछड़ा हैं। पीएम मोदी डुप्लीकेट हैं और घूम-घूम कर खुद को अतिपिछड़ा बता रहे हैं। पीएम मोदी को 5 साल में हिसाब-किताब देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी कभी काम की चर्चा नहीं करते हैं। पीएम मोदी के 10 साल में जितना रोजगार खत्म हो गया उतना पहले कभी नहीं हुआ। ऐसे में बीजेपी ने ललन सिंह इस बयाम का कड़ा विरोध किया है और इसे अतिपिछड़ों का अपमान बताया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी जाग जाएं, देश बेहाल है…..!
चीता भी आ ही गया है, अब मन की बात छोड़कर काम की बात, महंगाई और बेरोज़गारी की बात पर चर्चा करने की कृपा करें।
(इनमें से कुछ दरें तो पुरानी है, आज की दरें ज्ञात करें) pic.twitter.com/PQSqzBR5ZT
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) October 15, 2022
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अब महंगाई और रोजगार पर चर्चा नहीं होती है। चर्चा चीता पर होती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर बार जनता के बीच जाकर हिसाब-किताब देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा साहस किसी में नहीं है। पीएम ने कहा था कि हर गरीब को 15 लाख रुपये देंगे और 2 करोड़ रोजगार देंगे। उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है।
#WATCH | In 2014, PM Modi roamed the country saying he was from the Extremely Backward Class (EBC). There's no EBC in Gujarat, only OBC. When he became Gujarat CM he added his caste to OBC. He's a duplicate, not an original: JD(U) national president Lalan Singh at Patna y'day pic.twitter.com/EY5xwysLYC
— ANI (@ANI) October 15, 2022
ललन सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है। पहली बार कर्पूरी ठाकुर ने 1978 में अतिपिछड़ा को आरक्षण दिया। 2005 से लगातार नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। बीजेपी को आरक्षण से कोई लेना-देना नहीं है। नीतीश कुमार का पहला फैसला ‘अतिपिछड़ा समाज को 20% आरक्षण पंचायती राज व्यवस्था में देंगे’ था। साल 2007 में नगर निकाय चुनाव में आरक्षण दिया। नीतीश कुमार के रहते अतिपिछड़ों को कोई समस्या नहीं होगी।
वहीं, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम की जाति पर ललन सिंह की टिप्पणी अतिपिछड़ों का अपमान है, जो 2014 में दो सीट पर सिमटे थे, वे 2024 में जीरो पर आउट होंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘डुप्लीकेट पिछड़ा’ जैसे ओछे शब्द बोलकर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अतिपिछड़ों का अपमान किया है। उनका यह बयान पार्टी की पिछड़ा-विरोधी सामंती मानसिकता का प्रमाण है।
पीएम पर ललन सिंह की टिप्पणी अतिपिछड़ों का अपमान pic.twitter.com/4TYr2xwpIO
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) October 15, 2022
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि पहली बार पिछड़े वर्ग से कोई ऐसा मजबूत पीएम मिला है, दुनिया जिसका लोहा मान रही है। लेकिन महागठबंधन में बैठे सामंतवादियों और जेपी-लोहिया के फर्जी चेलों को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें – आज पीएम मोदी अखिल भारतीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित, विभिन्न विषयों पर होगा विचार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.