Delhi Excise Policy: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीबीआई ने आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। सिसोदिया को इस संबंध में समन भेजा गया है। जांच एजेंसी के मुख्यालय में आज 11 बजे सिसोदिया को पेश होना है।
आपको बता दें कि सीबीआई की पूछताछ को लेकर मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि “मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला, अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।”
सिसोदिया के ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट किया है। री-ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि “जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये, ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं।” इसके साथ ही दिल्ली सीएम ने कहा कि “75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ है।”
जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये
ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है
75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी
करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है https://t.co/slc3lb1Mqp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2022
इस मामले को लेकर CBI ने इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम और गुरुग्राम में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा समेत कई लोगों से पूछताछ की है।
Also Read: 22 साल बाद हो रहा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, राहुल गांधी यहां डालेंगे वोट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.