New Coronavirus Variant: कोरोना वायरस महामारी को ढाई साल से ज़्यादा का समय हो गया है और लगातार एक लहर के बाद दूसरी से भी लड़ रहे हैं। बता दें कि पिछले साल के अंत में कोविड का ओमिक्रॉन वेरिएंट सामने आया था, जिसके बाद इसके कईं सबवेरिएंट लगातार सामने आ रहें हैं। अब ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट्स BA.5.17 और BF.7 सामने आए हैं। इसका मामला अब भारत में भी देखा गया है। अब इसमें चिंता की बात ये है कि ये और भी तेज़ी से फैल रहा है।
आपको बता दें कि ओमिक्रॉन BF.7 ओमिक्रॉन का सबसे नया सबवैरिएंट है, जो सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन के मंगोलिया में पाया गया। इस सबवेरिएंट को ‘ओमिक्रॉन स्पॉन’ भी कहा जा रहा है। ये नया वेरिएंट तेज़ी से फैल रहा है, जो चीन के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के साथ कईं अन्य देशों में पहुंच चुका है।
हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन BF.7 का पहला मामला सामने आ चुका है, जिसका गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा पता लगाया गया है। कईं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लापरवाही के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा है कि चीन में कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल के पीछे वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दें कि ओमिक्रॉन BF.7 के आम लक्षण भी वही हैं, जो पहले के वेरिएंट्स के थे। गले में खराश, कंजेशन, थकान, खांसी और नाक बहना इसके लक्षणों में शामिल हैं।
अभी तक हुई दो रिसर्च से पता चलता है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन BF.7, पिछले संक्रमण से मिली इम्यूनिटी और एंटीबॉडीज़ को चकमा देने में माहिर है, जो ओमिक्रॉन के पिछले वेरिएंट्स से ज़्यादा ताकतवर साबित हो सकता है।
राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह टीकाकरण (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष, डॉ एन.के. अरोड़ा का कहना है कि अगले दो से तीन हफ्ते बेहद अहम हैं। कोविड-19 संक्रमण अब भी है, और दो साल से ज़्यादा के समय बाद भी इसके नए-नए वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं। इसलिए हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, खासतौपर इन त्योहारों के समय में।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.