संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
Elon Musk Takes Over Twitter: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब एलन मस्क (Elon Musk) का हो चुका है। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये यानी 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया है। उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल के कईं अन्य टॉप लेवल अधिकारियों को नौकरी से हटा दिया है। एलन मस्क ने जिन शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है, उन्हें हर्जाने के तौर पर 8.8 करोड़ डालर (725 करोड़ रुपये से ज्यादा) देने पड़ सकते हैं। वहीं खबर आ रही है कि अकेले पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को 3.87 करोड़ डालर यानी 318 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे।
ये हर्जाना उन्हें कंपनी से बर्खास्त किए जाने की एवज में मिलेगा। मुख्य वित्तीय अधिकारी को नेड सेगल 2.54 करोड़ डालर जबकि विजया गड्डे को 1.25 करोड़ डालर मिलेंगे। चीफ कस्टमर ऑफिसर साराह पर्सनोटे को 1.12 करोड़ डालर मिलेंगे।
माना जा रहा है कि मस्क पूरी कंपनी को पुनर्गठित करना चाहते हैं। साथ ही एक बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की संख्या में कटौती भी करेंगे। कुछ दिनों पहले उन्होंने कंपनी के 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की बात कही थी। हालांकि बुधवार को जब वो पहली बार ट्विटर के मुख्यालय गए तो उन्होंने बड़े पैमाने पर छंटनी की बात से इन्कार कर दिया।
आपको बता दें कि पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में ही ट्विटर का सीईओ बनाया गया था। उन्होंने जैक डोर्सी की जगह ली थी। पराग अग्रवाल ने आइआइटी बांबे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डाक्टरेट किया है। अग्रवाल 2011 से ही ट्विटर में काम कर रहे थे। 2017 से कंपनी के सीटीओ के पद पर नियुक्त थे।
पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर ट्वीट की अहमियत को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जो काम किया था, उसकी खूब सराहना हुई थी। जब वो स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे, उस दौरान उन्होंने माइक्रोसाफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी।
मंत्री इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि एलन मस्क के नियंत्रण में ट्विटर के जाने के बाद भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के लिए नियमों का पालन करने की भारत की अपेक्षाएं पूर्ववत रहेंगी। उन्होंने कहा, “सरकार के लिए ये मायने नहीं रखता कि कंपनी का मालिक कौन है। हमारे कानून और नियम सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लागू होते हैं, फिर चाहे कंपनी का मालिक कोई भी हो।”
ये भी पढ़े: ट्वीटर डील के लिए Elon Musk ने इस तरह किया 3.5 लाख करोड़ का इंतज़ाम (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.