मुंबई/महाराष्ट्र:- संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 1 अगस्त को मुंबई में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिरकार जमानत मिल गई. ये बातें सामने आ रही हैं की आज शाम तक वो जेल से बाहर आ सकते हैं. मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने उनकी 2 नवंबर को उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था. हालांकि, कोर्ट ने राउत जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसपर 9 नवंबर को फैसला सुनाया जाना तय किया गया था और और अब कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत पहुंची है.
Patra Chawl land scam case | Mumbai's PMLA court to deliver its verdict on the bail plea of ShivSena leader & MP Sanjay Raut today. pic.twitter.com/pClcIJu6fk
— ANI (@ANI) November 9, 2022
21 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी थी. उस समय भी संजय राउत की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी. ईडी ने इस मामले में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था.ईडी की जांच उपनगरीय गोरेगांव में चॉल या घरों के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं और कथित रूप से उनकी पत्नी और सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से संबंधित है।
शिवसेना सांसद की जमानत याचिका पर कई बार सुनवाई की तारीख पड़ती रही लेकिन हर बार कोर्ट से उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाया गया. पर अब लम्बे इंतज़ार के बाद संजय राउत जेल से बाहर आ सकेंगे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.