Wedding Makeup Tips: वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में महिलाएं अपने लुक्स को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं। शादी या पार्टी में महिलाएं सबसे खास और अलग दिखना चाहती हैं। अगर आप भी अपने दोस्त या रिश्तेदार की शादी में गॉर्जियस लुक चाहती हैं, तो ये मेकअप ट्रेंड्स आजमा सकती हैं। यहां जानिए कि वेडिंग सीजन में आप अपने लुक को किस तरह से खास बना सकती हैं।
महिलाएं चाहती हैं कि लंबे समय तक उनका मेकअप टिका रहे। ऐसे में आपको स्किन के मुताबिक मेकअप करना चाहिए। चाहें तो मेकअप करवाने से पहले आप ब्यूटीशियन से अपने स्किन के बारे में बताएं और उसी हिसाब से मेकअप करने के लिए कह सकती हैं। इससे आपको फ्रेस लुक मिलेगा।
आजकल ये मेकअप काफी ट्रेंड में है। ये आई मेकअप किसी भी ड्रेस पर काफी खूबसूरत लगता है। इस मेकअप से आपकी आंखें बड़ी और अट्रैक्टिव नजर आती हैं।
सबसे पहले आप आंखों पर ब्रश की मदद से प्राइमर लगाएं। इसके बाद आंखों के नीचे वाले हिस्से पर कंसीलर लगाएं, इससे मेकअप अच्छे से सेट हो जाता है। स्मोकी आईज के लिए ब्लैक आईशैडो और ग्रे आईशैडो मिक्स कर भी लगा सकती हैं। इसके लिए आप मेकअप ब्रश से आईशैडो को आंखों पर सेट करें। स्मोकी आई मेकअप लुक को पूरा करने के लिए काजल का जरूर प्रयोग करें।
आई लेश का यूज करने से आंखें काफी बड़ी और बोल्ड दिखाई देती हैं। आजकल लड़कियां फेक आई लेशेस का काफी इस्तेमाल करती हैं। आप भी अपनी आंखों को बोल्ड लुक देने के लिए आई लेशेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मिनिमल मेकअप का मतलब है, कम मेकअप में ज्यादा खूबसूरत दिखना। इससे आपको नेचुरल लुक मिलता है। आजकल कई एक्ट्रेसेस मिनिमल मेकअप करती हैं। आप इस मेकअप के लिए आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण आदि एक्ट्रेसेस को फॉलो कर सकती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.