Supreme Court: गुजरात में मोरबी पुल गिरने की घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट आज सोमवार, 21 नवंबर को न्यायिक आयोग के गठन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी। अधिवक्ता विशाल तिवारी की तरफ से दायर की गई जनहित याचिका पर आज कोर्ट सुनवाई करेगी। दायर याचिका में कहा गया है कि यह हादसा अधिकारियों की लापरवाही और बड़ी विफलता को दर्शाता है।
आपको बता दें कि अधिवक्ता विशाल तिवारी ने 1 नवंबर को इस मामले पर तत्काल सुवाई करने का आग्रह किया था। शीर्ष अदालत ने इस पर कहा था कि इस मामले को लेकर वह जल्द ही सुनवाई करेगी। बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में बीते महीने 30 अक्टूबर को मच्छु नदी पर ब्रिटिश काल का केबल पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 134 लोगों की मौत हो गई थी।
अपनी याचिका में अधिवक्ता विशाल तिवारी ने कहा है कि “हमारे देश में पिछले एक दशक से कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुप्रबंधन, ड्यूटी में चूक और रखरखाव की लापरवाही के कारण भारी जनहानि के मामले सामने आए हैं। जिन्हें टाला जा सकता था।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.