इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Shraddha murder may be solve in four days): श्रद्धा वॉल्कर हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया। पुलिस आफताब को FSL भी लेकर गई। करीब तीन से ज्यादा घंटे तक आफताब को इस लैब में रखा रखा गया।
पॉलीग्राफ टेस्ट से पहले प्री-पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाता है तो पहले आफताब का प्री-पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। इसके बाद शुरू हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। इस दौरान आफताब से 15 -18 सवाल पूछे गए। दिल्ली पुलिस आज यानी बुधवार को भी आफताब को FSL में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लेकर जाने वाली है।
इससे पहले आफताब की मंगलवार आफताब को कोर्ट में पेश किया गया। यहां उसने हथियार के लोकेशन में बारे में बताया जिससे उसने श्रद्धा के टुकड़े किए थे। हालांकि, पुलिस को शक है की आफताब गुमराह करने का काम कर रहा है।
पिछले 10 दिन से पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की श्रद्धा के शरीर के टुकड़े आफताब द्वारा कहाँ फेंके गए। साथ ही पुलिस हथियार का भी पता लगाने की कोशिश लगातार कर रही है।
तलाशी के दौरान पुलिस को एक जबड़ा और एक टूटा हुआ दांत मिला था। पुलिस को शक है की ये जबड़ा और दांत श्रद्धा का है। श्रद्धा ने मुंबई में दांत का रूट कैनाल कराया था। पुलिस ने दांत और जबड़े को डीएनए जांच के लिए भेज दिया है।
आफताब ने शव के टुकड़े कहां-कहां फेंके थे, उसका नक्शा उनसे बना कर पुलिस को दिया। पुलिस को आफताब के फ्लैट से एक नोट भी मिला है, जिसमें वो श्रद्धा के टुकड़ों को हिसाब-किताब लिखता था। वह हर-दिन रात को ढाई बजे अपने फ्लैट से निकलता था और श्रद्धा के एक-एक टुकड़े को ठिकाने लगाकर वापस फ्लैट पर ही लौट आता था.
18 मई 2022 हत्या के दिन से आफताब को गिरफ्तार करने वाले दिन 12 नवंबर 2022 के बीच का सारा अतीत पुलिस खंगाला रही है। घटना को दस दिन हो चुके है, पुलिस को आफताब की चार दिन की पुलिस रिमांड और मिली है।
आफताब के खुलासे पर दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल से लेकर गुरुग्राम के डीएलएफ़ फेज-3 के जंगलो तक छानबीन कर चुकी है। पुलिस ने महरौली के जंगल से 13 हड्डियां और एक जबड़ा और एक टूटा हुआ दांत बरमाद किया है।
पुलिस रिमांड के 10वें दिन आफताब ने यह बताया की वह एक रफ नोट में लिखता था कि उसने श्रद्धा का कौन सा टुकड़ा कहां फेंका है, वह यह सब हिसाब-किताब रखता था।
हत्या साबित करने के लिए शरीर के सारे अंग की जरूरत नहीं होती है। लेकिन कुछ अंग मिल जाएं और डीएनए टेस्ट से पता चल जाए कि ये श्रद्धा के ही हैं, तो पुलिस का काम बेहद आसान हो जाएगा। पुलिस के मुताबिक आफताब ने मैदानगढ़ी के तालाब का नक्शा बनाकर दिया है। पुलिस तालाब में श्रद्धा का सिर तलाश रही है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.