Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा बयान दिया है। जिसमें ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने अहमदाबाद में कहा है कि “बीजेपी की सियासत बिल्कुल गलत है। ये लव जिहाद का मामला नहीं है। ये महिला की हत्या, उस पर जुल्म, ये अत्याचार का वाक्या है। हमने इसकी निंदा करते है। देश के मर्दों के दिमाग में महिलाओं पर जुल्म करने की बीमारी है, उनके दिमाग का इलाज कराना चाहिए।”
आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आफताब का मामला लव जिहाद का नहीं है। बीजेपी चुनाव से पहले सियासी रोटी सेंकना चाहती है। इसे मजहब से चश्मे से नहीं देखना चाहिए। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि, बिल्कीस बानो केस पर बीजेपी चुप क्यों है। मोरबी के मेन गुनहागर को नहीं पकड़ा गया है। गुजरात में हमारी कोशिश 13 विधानसभा सीट जीतने की है।
बता दें कि गुजरात में ओवैसी लगातार सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी सभी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। एक सभा में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 27 सालों से बीजेपी की जीत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री मोदी पिछले 27 साल से कांग्रेस को चाय पिला-पिला कर चुनाव हरा रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.