(इंडिया न्यूज़, Skin will remain soft and beautiful in winter): सर्दियां आ चुकी है, सर्दियों में स्किन ड्राई होना आम बात है। सर्दी में स्किन का फटना और ड्राई होने से लोग परेशान होने लगे है। इसीलिए सर्दियों में जरूरी है कि हम अपनी त्वचा को बेहतर ख्याल रखें, नहीं तो त्वचा रूखी हो जाती है। मार्किट में कई सारे प्रोडक्ट्स मौजूद है इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा नरम तो रहती है मगर ज्यादा समय तक असर नहीं रहता।
चलिए आज हम आपको घर में बॉडी बटर बनाने का तरीका बताएंगे। बॉडी बटर हमारे शरीर को गहराई तक हाइड्रेट करता है।
सामग्री
शिया बटर – 1/2 कप
नारियल तेल- 1/4 कप
बादाम का तेल- 1/4 कप
विधि
फायदे
बॉडी बटर कई रूपों में हमारे त्वचा के लिए फयदेमंद होता है। यह हमारी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे प्रोटेक्ट करती है। स्ट्रैच मार्क्स को कम करता है। स्किन के क्रैक्स को हील करता है।
इस्तेमाल करने का समय
कोई भी लोशन, मॉइस्चराइजर या फिर बॉडी बटर का इस्तेमाल करने का सही समय होता है रात को क्योंकि जब हम रात में इन चीजों को लगाकर सोते हैं तो हमारी बॉडी इन्हें अच्छे से ऑब्जर्व करती है। इसलिए बॉडी बटर का इस्तेमाल रात को ही करें।
इस्तेमाल करने से पहले करें पैच टेस्ट
सर्दियों में सभी की स्किन ड्राई हो जाती है जिसके लिए हम बॉडी बटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय ले लें और एक पैच टेस्ट भी करें। अगर आपको एलर्जी है तो पैच टेस्ट करके यूज़ करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.