प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास नवंबर 2016 में उनके ही द्वारा किया गया था, यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा है जबकि पहला डाबोलिम में स्थित है इस एयरपोर्ट को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की, इस हवाई अड्डे का नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर के नाम पर होगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्रिकर का मार्च 2019 में निधन हो गया था।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है अब यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को याद रहेगा. न्होंने कहा कि 6 साल पहले मैंने यहां आकर इसकी आधारशिला रखी कई अड़चनों के बाद आज ये शानदार हवाई अड्डा बनकर तैयार है इस सरकार के आने से इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का नजरिया बदल गया है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देश के छोटे से छोटे शहरों में हवाई यात्रा कराने की पहल हमने की हमने देश में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार किया है और पिछले 8 साल में 72 एयरपोर्ट बनाए गए हैं 2014 से पहले सरकारों को जो रवैया था उससे हवाई यात्रा एक लक्जरी के रूप में स्थापित हो गई थी इसका लाभ ज्यादातर समृद्ध लोग ही उठा पाते थे पहले की सरकारों ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग और मध्यम वर्ग भी उतना ही हवाई यात्रा करना चाहता है इसलिए तब की सरकारें आवाजाही के तेज माध्यमों पर निवेश करने से बचती रही इसका नतीजा ये हुआ कि हवाई यात्रा से जुड़े, इतनी बड़ी संभावना होने के बावजूद भी हम उसमें पीछे रह गए अब देश विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है तो हम इनके नतीजे भी देख रहे हैं।
आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन मार्केट बन गया है पिछले 8 वर्षों में भारत ने पर्यटकों के लिए ‘यात्रा सुगमता’ को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है हमने आगमन पर वीजा की सुविधा बढ़ाई है और वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया है आपको बता दें कि मोपा के एयरपोर्ट को लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है इसमें कार्गो सेवाएं भी मिलेंगी मोपा एयरपोर्ट के जरिए परिचालन बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय जगहों तक पहुंच जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.