इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आतंकी संगठन अल कायदा का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने अयमान अल जवाहिरी की मौत पर सस्पेंस बढ़ गया है। अमेरिका और राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी यह वीडियो परेशान कर सकता है इस वीडियो के सामने आने के बाद जवाहिरी की मौत पर सवाल उठ रहे हैं। अलकायदा ने 35 मिनट का एक वीडियो जारी किया है। उसने दावा किया है कि इसमें नजर आ रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उसका मुखिया अयमान अल-जवाहिरी ही है।
जानकारी दें, अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में लादेन के साथ अल-जवाहिरी भी शामिल था। लादेन के मारे जाने के बाद से ही अमेरिकी एजेंसियां जवाहिरी की तलाश कर रही थी। अमेरिका ने इसी साल 31 जुलाई को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ड्रोन हमले में जवाहिरी से मारे जाने का दावा किया। अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए अल-जवाहिरी का शव नहीं मिला था। अमेरिका का दावा है कि ड्रोन हमला इतना सटीक और ताकतवर था कि शव के परखच्चे उड़ गए थे। वहीं, अलकायदा का कहना है कि उसका नेता मरा ही नहीं है।
आपको बता दें, अयमान अल-जवाहिरी अमेरिकी मिलिट्री पर हुए कई हमलों में शामिल था। सबसे पहले जवाहिरी का नाम 7 अगस्त 1998 को केन्या और तंजानिया में स्थित अमेरिकी दूतावासों के निशाना बनाने में सामने आया था। इन हमलों में 224 लोगों की मौत हुई थी और 5,000 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद 12 अक्टूबर 2000 को अल कायदा आतंकियों के साथ यमन में नौसेना के जहाज यूएसएस कोल पर हमले में भी जवाहिरी का नाम सामने आया था। इस हमले में 17 अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई थी वहीं लादेन के साथ जवाहिरी भी अफगानिस्तान से साल 2001 में उस समय बचकर निकल गया था जब अमेरिकी सैनिक यहां दाखिल हुए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.