गुजरात: भारतीय तट रक्षक ने सोमवार सुबह पाकिस्तानी नाव से दस लोगों, हथियार, गोला-बारुद और 300 करोड़ की ड्रग्स को कब्जे में लिया है। गुजरात एटीएस की खुफीया जानकारी मिलने के बाद भारतीय तट रक्षक ने यह कार्यवाही की है। खुफिया इनपुट के आधार पर 25-26 दिसंबर की रात यह ऑपरेशन चलाया गया था और करीब 40 किलो के ड्रग्स जिसकी बाजार में कीमत लगभग 300 करोड़ रुपय बताई जा रही है।
पिछले 18 महीनों में यह भारतीय तट रक्षक और गुजरात एटीएस का यह सातवां ज्वाइंट ऑपरेशन है। इन 18 महीनों में तकरीबन 346 किलोग्राम हिरोइन, जिसकी कीमत 1930 करोड़ रुपय हो सकती है, जब्त किया गया है।
Indian Coast Guard (ICG) on the basis of intelligence input by ATS Gujarat has apprehended a Pakistani Boat with 10 crew in Indian waters carrying arms, ammunition and approx. 40 kgs of Narcotics worth Rs. 300 crores: Indian Coast Guard pic.twitter.com/oRCoCvX7fp
— ANI (@ANI) December 26, 2022
पिछले साल सितंबर के महीने में ऐशीया के सबसे अमीर इंसान अडाणी की गुजरात में मुंद्रा पार्ट से भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा तकरीबन 3000 किलोग्राम हिरोइन की खेप पकड़ी गयी थी। साफ ही की ड्रग्स की तस्करी सरकार के लिए बड़ी समस्या है। अफगानीतस्तान, पाकिस्तान और बंगलादेश के रास्ते कई बार ड्रग्स की खेप पकड़ी गयी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.