संबंधित खबरें
धुने गए पुनीत सुपरस्टार…2 लोगों ने जमकर बजाये थप्पड़, संभलने का भी नहीं दिया मौका, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
बाइक को 1KM तक घसीटती रही बेरहम कार, निकलती रही चिंगारी लेकिन ड्राइवर नहीं रुका, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
जब जलती चिता से चीख उठा मुर्दा…2 घंटे तक डीप फ्रीजर में जमता रहा जिंदा इंसान, ऐसे हुआ पर्दा फाश?
एक ऐसा अनोखा शहर जहां आज तक नहीं बजा 12! कितनी भी कर लेंगे कोशिश सही जवाब नहीं जान पाएंगे आप
'हिन्दी में बोलो, बांग्लादेश में नहीं हो', कोलकाता मेट्रो में दो महिलाओं में मार-पीट का वीडियो हुआ वायरल, एक दूसरे की जमकर की कुटाई!
'नहा-धोकर बन जा राजा!' महिला ने कोबरा को बच्चे की तरह यूं नहलाया, बारी का इंतजार करते रहे 2 सांप, वीडियो देख कांप जाएंगे आप
Pathaan Film Controversy: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनमेनाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म रिलीज़ होने के पहले ही गाने ने तमाम तरह की कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी थी, पठान के बेशर्म रंग गाने पर खूब राजनीति भी लगातार देखने को मिली। फिल्म पठान (Pathaan Movie) के गाने ‘बेशरम रंग…’ (Besharam Song) को लेकर हुए विवाद पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म पठान से जुड़े सभी सवालों को शांत करने के लिए, मैं बता दूं कि यह फिल्म हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमिटी के पास पहुंची थी और फिर ये निर्धारित जांच प्रक्रिया से गुजरी. प्रसून जोशी के मुताबिक सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमिटी ने ‘पठान’ के निर्माताओं को विवादित गाने सहित फिल्म में सुझाए गए दूसरे बदलाव को लागू करने और थिएटर में रिलीज से पहले संशोधित संस्करण को सीबीएफसी के सामने प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
प्रसून जोशी ने बयान देते हुए कहा, ‘सीबीएफसी हमेशा रचनात्मक अभिव्यक्ति (Creative Expression) और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच सही संतुलन बनाने की पूरी कोशिश करता रहा है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है और यह मानता है कि सभी हितधारकों के बीच एक अच्छी और सकारात्मक बात चीत के माध्यम से किसी भी विवाद का समाधान ढूंढा जा सकता है. जब तक सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है. हमें हमेशा इस बात का ध्यान देना चाहिए कि इसे किसी किस्से के जरिए ना परिभाषित किया जाए, जो सच और वास्तविकता से ध्यान भटकाए. जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच भरोसे को बचाए रखना बहुत जरूरी है. क्रिएटर्स को इसी दिशा में काम करना चाहिए.’
प्रसून जोशी ने ये नहीं बताया कि पठान फिल्म में क्या बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं. अब फिल्म की रिलीज के बाद ये जानकारी सामने आएगी कि क्या बदलाव हुए हैं. देखना होगा कि ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका की बिकिनी का कलर चेंज होता है या सीन्स एडिट होते हैं. क्योंकि इसी मुद्दे पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ है. ये बात और है कि दीपिका और शाहरुख का ‘बेशरम रंग’ विवादों में आया ज़रूर, लेकिन चार्टबस्टर पर टॉप कर गया. इसे 2 हफ्तों में 150 मिलियंस व्यूज मिले हैं. अब भी यह गाना ट्रॉप ट्रेडिंग हिट्स में बना हुआ है. गाने में और फिल्म में क्या बदलाव होंगे ये 25 फरवरी को सामने आ ही जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.