इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कोरोना से कराह रहे दक्षिण कोरिया में अब एक बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है। यह बीमारी किसी भी इंसान के दिमाग को संक्रमित कर सकती है जिससे उसकी जान भी जा सकती है। जानकारी दें, नेग्लरिया फाउलेरी नामक अमीबा की वजह से होने वाली इस बीमारी को ब्रेन-ईटिंग अमीबा भी कहा जाता है। ये अमीबा व्यक्ति के दिमाग में संक्रमण पैदा करता है। इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं है और यह जानलेवा होती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी को काफी खतरनाक बताया जा रहा है। दक्षिण कोरिया में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ (PAM) बीमारी की वजह से मौत हुई है जो नेग्लरिया फाउलेरी नामक ब्रेन-ईटिंग अमीबा की वजह से फैलती है। जानकारी के मुताबिक यह बीमारी पानी के जरिए फैलती है। बीमारी का शुरुआती चरणों में पता लगाना मुश्किल है क्योंकि यह तेजी से फैलती है और इसका पता आमतौर पर रोगी की मृत्यु के बाद चल पाता है। इसके पहले चरण में सिर के आगे हिस्से में तेज दर्द, बुखार, मतली और उल्टी का अनुभव हो सकता है। वहीं, दूसरे चरण में गर्दन में अकड़न, दौरा पड़ना, मानसिक तौर पर असंतुलन और हैलुसिनेशन्स (भ्रम) जैसे लक्षण होते हैं। गंभीर मामलों में मरीज कोमा में भी जा सकता है।
जानकारी दें, यह बीमारी एक अमीबा के कारण फैलती है। यह मुख्य रूप से मिट्टी के अलावा झीलों, नदियों और झरनों जैसे गर्म मीठे पानी के स्रोतों में पाया जाता है। पानी के जरिए यह अमीबा किसी भी इंसान के शरीर में पहुंच जाता है।आपको बता दें, इस बीमारी के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.