मुंबई। अभिनेता सोनू सूद(Actor Sonu Sood) को उत्तर रेलवे ने ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने के लिए फटकार लगाई है। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि ‘प्रिय, @SonuSood देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें। सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।’
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2022
दरअसल, बीते महीने अभिनेता सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे वह ट्रेन के पायदान के पास बैठकर यात्रा करते दिखे। यह वीडियो 22 सेकंड का है, जिसे करीब 6 लाख लोगों ने देखा है।
इस वीडियो को लेकर मुंबई रेलवे कमिश्नरेट ने ट्वीट किया है। उन्होंने अभिनेता को नया साल विश करते हुए लिखा है ‘@सोनू सूद फुटबोर्ड पर सफर करना असल जिंदगी नहीं, फिल्मों में ‘एंटरटेनमेंट’ का जरिया हो सकता है! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।’
गौरतलब है कि अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना के समय काफी लोगों की मदद की थी। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया था, लेकिन वह उस दौरान कुछ लोगों की मदद नहीं कर पाएं थे जिसकी माफी आज उन्होनें मांगी है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोरोना से सावधानी बरते डरे नहीं, ईश्वर करें कि आप सभी को मेरी जरूरत ही न पड़े, लेकिन अगर आपको ऐसा लगे कि कहीं मेरी जरूरत है तो मेरा नंबर वही है आप कभी भी किसी भी समय मदद के लिए पुकार सकते है मैं हमेशा आपके लिए तैयार रहूंगा ।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.