मध्यप्रदेश:(Trainee plane collides with temple in Rewa) मध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटने में प्लेन के पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि को-पायलट को गंभीर अवस्था में नजदीकी रीवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार कैप्टन विमल कुमार जयपुर के रहने वाले सोनू कुमार को ट्रेनिंग दे रहे थे। दोनों ने देर रात नजदीकी हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। जिसके कुछ ही देर बाद कम विजिवलिटी के कारण विमान पहले पेड़ से, जिसके बाद पास स्थित मंदिर के गुंबद से जा टकराई।
हादसे के वक्त रात के करीब 12:00 बज रहे थे। टक्कर के बाद काफी तेज आवाज सुनी गई। स्थानीय लोग डरे- सहमे घर से बाहर निकले। देखा तो एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई। जिसके बाद फौरन घायल हुए पायलट को निकालकर नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना चौरहटा थाने के उमरी गांव के मंदिर के पास हुई
हादसे में कैप्टन विमल कुमार की मौत हो गई, जबकि सोनू कुमार की इलाज जारी है। मृतक विमल पटना के रहने वाले थे। प्लेन हल्कान एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी का था। विमल कुमार लंबे समय से वहां कार्यरत थे।
Madhya Pradesh | A pilot died while another was injured after a plane crashed into a temple in Rewa district during the training: Rewa SP Navneet Bhasin pic.twitter.com/KumJTAlALs
— ANI (@ANI) January 6, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.