INDIA NEWS (DELHI): दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में 3 युवकों ने जमकर किया बवाल। घटना के समय पहले यात्रियों के झगडे के बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उस युवक ने एयरहोस्टेस से भी बदसलूकी की। मामला को बढ़ते देख कैप्टन ने भी दखल दी तो उन लोगो ने कैप्टन के साथ भी मारपीट की गई। इन तीन युवको का नाम क्रमश: रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार है। ये तीनो लोग झगडे के समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे।
रोहित कुमार और नितिन कुमार जो खुद को नेता और एक एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहे थे। इन दोनों को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने पकड़ कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है। जबकि तीसरा अपराधि पिंटू कुमार मौके से फरार हो गया है। पटना एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कमांडेंट ए. के. झा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 जनवरी दिन रविवार की रात फ्लाइट में हंगामा करने वालो को जानकारी जबतक मिली, तब तक वह यात्री मौके से फरार हो गए थे। विमानन कंपनी ने बताया की हम हर यात्री को रोक नहीं सकते थे। जिसके चलते अफरातफरी मच गए और वह यात्री भाग गया। उन दो यात्रियो को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है जिसके बाद से दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बिहार जा रहे यात्रियों को सावधान किया जा रहा कि अगर वो बिहार में शराब पीकर जाते है तो उनको जेल हो सकती है। उस विमान में यात्रा कर रहे तीनों यात्री बिहार के है। उन तीनो ने शराब पीकर बिहार में आने का अपराध किया साथ ही फ्लाइट में एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी की। इन तीनो पर बिहार पुलिस करवाई कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.