(इंडिया न्यूज़,Tweeting on IRCTC’s Twitter handle for train tickets): हर बात पर ट्वीट करने की आदत है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। ट्वीट करना गलत नहीं है पर गलत तरीके से और जल्दबाजी में करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल मुंबई की एमएन मीना को भुज जाना था उन्होंने आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक अटकी मीना को आरएसी टिकट मिली उसने आईआरसीटीसी के टि्वटर हैंडल को टैग करते हुए ट्विटर पर अपनी सीट के बारे में कुछ जानकारी मांगी इसके बाद उनके अकाउंट से 65000 रूपये गायब हो गए।
आरएसी टिकट पर दो पैसेंजर को एक सीट शेयर करनी पड़ती है वह बर्थ हमेशा लोअर साइड होती है।
रात की अगर कोई महिला आरएसी टिकट पर ट्रेवल कर रही है तो दूसरी पैसेंजर भी महिला ही होनी चाहिए जो लोग लास्ट मोमेंट टिकट कैंसिल करा देते हैं यह ट्रेन में नहीं छोड़ते हैं उनकी सीट आरएसी वालों को दे दी जाती है। ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले तक आरएसी टिकट कैंसिल करा सकते हैं। रिफंड पा सकते हैं।
इसके बाद अगर कैंसिल कराते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा अपने RAC टिकट का स्टेटस जानने के लिए 139 पर कॉल कर अपनी पसंद की लैंग्वेज में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
टिकट कंफर्म कराने के चक्कर में अक्सर लोग एजेंट के चक्कर में फंस जाते हैं और सोचते हैं कि ज्यादा पैसा देकर टिकट कंफर्म हो जाएगा यह सही नहीं है इसमें आप और एजेंट दोनों ही गलत कर रहे है अगर ट्रेन में सीट होगी तो खुद ही कंफर्म हो जाएगी। टिकट कंफर्म कराने के नाम पर कोई पैसा मांगे तो बिल्कुल ना दे। ऐसा कोई नियम नहीं है इमरजेंसी में कंफर्म टिकट चाहिए तत्काल बुकिंग करवाएं।
सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करना चाहिए इसको लेकर भी कई नियम है।
लाइव लोकेशन
आप की लाइव लोकेशन सोशल मीडिया पर डालने की आदत आप को खतरे में डाल सकती है। कई बार क्रिमिनल्स और स्टॉकर्स लाइव लोकेशन की मदद से आप तक पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
सरकारी आईडी की तस्वीरें और डिटेल्स
नया पासपोर्ट बनाने के बाद यह पहली बार वोट डालने के बाद वोटर आईडी के साथ कई लोग सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं , यह बिल्कुल ठीक नहीं है। इससे आपकी पर्सनल जानकारी फ्रॉड्स तक पहुंच सकती है।
काम को लेकर गुस्सा
काम को लेकर गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखाना ठीक नहीं है। आपके ऑफिस में काम कर रहे दूसरे लोग जब इस तरह की पोस्ट देखंगे तो छवि खराब हो सकती है। इससे आपके कैरियर पर गलत असर पड़ सकता है।
हम आपको बताते हैं कि इस केस में महिला ने क्या गलती कर दी थी। इस महिला ने दो गलतियां कर दी थी आईआरसीटीसी का सोशल मीडिया हैंडल पब्लिक होता है जहां महिला ने अपना फोन नंबर और टिकट की डिटेल्स डाल दी उसके पास आए फोन पर बिना सोचे समझे भरोसा कर लिया और भेजे गए लिंक को खोल लिया। इस तरह स्कैमर्स ने महिला को फंसा कर 65000 रुपये ठग लिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.