मुंबई।WIPL: मीडिया कंपनी वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने महिला IPL(women ipl) मीडिया अधिकार को जीत लिया है। इसकी पुष्टि BCCI सचिव जय शाह ने की है। जय शाह ने ट्वीट कर लिखा है” वायकॉम 18 को महिला आईपीएल का मीडिया राइट्स जीतने के लिए बधाई। मै आपके विश्वास के लिए धन्यवाद करता हूं। वायकॉम 18 अगले पांच सालों में 951 करोड़ रुपये देने का वादा किया है, जिसका अर्थ है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये होगी। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है।”
Congratulations @viacom18 for winning the Women’s @IPL media rights. Thank you for your faith in @BCCI and @BCCIWomen. Viacom has committed INR 951 crores which means per match value of INR 7.09 crores for next 5 years (2023-27). This is massive for Women’s Cricket 🙏🇮🇳
— Jay Shah (@JayShah) January 16, 2023
जय शाह ने आगे लिखा है” महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आज की बोली एक और ऐतिहासिक जनादेश है। यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। सचमुच एक नया सवेरा!”
पुरुष आईपीएल के तर्ज पर अब बीसीसीआई महिला आईपीएल का भी आयोजन करने वाली है। जिसके लिए इसी साल फरवरी माह में पहला ऑक्शन किया जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों के लिए भेजे गए ड डाक्यूमेंट्स में बीसीसीआई ने कैप्ड और अनकैप्ड दोनों क्रिकेटरों को खिलाड़ी ऑक्शन रजिस्टर में दर्ज करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार मार्च में सीजन के पहले महिला आईपीएल 2023(Women IPL 2023) का आयोजन किया जाना है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.