संबंधित खबरें
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Mulayam Singh Birth Anniversary: 'बेटा छोड़ जा रहा हूं…', जनता से मुलायम सिंह ने कही ऐसी कौन सी बात, बदल गई अखिलेश यादव की जिंदगी?
अस्पताल के शौचालय में पैदा हुआ बच्चा, दर्द से तड़पती रही मां, हैवान बनकर आया कुत्ता और मुंह में दबाकर…
नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं
‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय जनता पार्टी के बागी सांसद वरुण गांधी इन दिनों अपनी पार्टी से नाराज चल रहें हैं। अक्सर वह ऐसे बयान देते हैं, जब लगता है कि बीजेपी की नीतियां जन विरोधी हैं और वह पार्टी से खुश नहीं है। आपको बता दें बीजेपी में रहकर ही वह केंद्रीय नेतृत्व की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते हैं। इन दिनों ऐसी लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीँ, उनके अतीत के बयानों पर गौर किया जाए तो कांग्रेस में उनकी एंट्री आसान नहीं दिखती है। उनके चचरे भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के पक्ष में नहीं नजर आ रहे हैं।
जानकारी दें, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से जब यह सवाल किया गया कि क्या वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री होगी तो उन्होंने जो जवाब दिया, जिससे साफ होता है कि वह वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल कराने के पक्ष में नहीं हैं। वरुण पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं लेकिन मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से नहीं मिलती।’
राहुल गांधी ने वरुण की कांग्रेस में एंट्री पर आगे कहा, ‘वरुण गांधी बीजेपी में हैं, यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत हो होगी। लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती। मेरी विचारधारा है कि मैं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के दफ्तर में कभी नहीं जा सकता। चाहें आप मेरा गला क्यों ना काट दें। ‘
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘ वो मेरा परिवार है, उनकी एक विचारधारा है। वरुण ने एक समय, शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया है। उस विचारधारा को अपना बनाए रखा है , मैं उस बात स्वीकार नहीं कर सकता हूं। मैं उनसे प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता हूँ।
#WATCH | Varun Gandhi is in BJP if he walks here then it might be a problem for him. My ideology doesn't match his ideology.I cannot go to RSS office,I'll have to be beheaded before that. My family has an ideology. Varun adopted another & I can't accept that ideology:Rahul Gandhi pic.twitter.com/hEgjpoqlhK
— ANI (@ANI) January 17, 2023
आपको बता दें, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब के होशियारपुर पहुंच गई है। उनके बयान से एक बार फिर साफ हो गया है कि वरुण गांधी की एंट्री कांग्रेस में इतनी सहज नहीं है। उनका अतीत धुर हिंदूवादी नेता का रहा है, जिसे बदलने के लिए वरुण गांधी अब बेचैन नजर आते हैं। भारतीय जनता पार्टी भले ही उन्हें लगातार दरकिनार कर रही है लेकिन वह अपने उस टैग से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.