इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Goa-bound flight bomb threat): रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा जाने वाली अजूर एयर द्वारा संचालित फ्लाइट (AZV2463) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद प्लेन को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है। हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक विमान पर 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं।
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, रूस की राजधानी मास्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान में शनिवार को बम होने की धमकी मिली जिसके बाद विमान को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान को सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था।उन्होंने कहा कि अजूर एयर द्वारा संचालित फ्लाइट (AZV2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले डायवर्ट किया गया है। अधिकारी ने कहा डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को 12.30 बजे विमान में बम लगाए जाने के बाद एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद विमान को डायवर्ट किया गया।
गोवा एयरोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा
इससे पहले पिछले सप्ताह मास्को से गोवा जाने वाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद मॉस्को-गोवा फ्लाइट को गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई थी, बता दे इस फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से ही मिली थी जो बाद में धमकी फर्जी पाई गई।
Also Read: ट्विटर में होने वाला है बड़ा बदलाव,जल्द ही मिलेगा यह कमाल का फीचर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.