संबंधित खबरें
बाइक को 1KM तक घसीटती रही बेरहम कार, निकलती रही चिंगारी लेकिन ड्राइवर नहीं रुका, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
जब जलती चिता से चीख उठा मुर्दा…2 घंटे तक डीप फ्रीजर में जमता रहा जिंदा इंसान, ऐसे हुआ पर्दा फाश?
एक ऐसा अनोखा शहर जहां आज तक नहीं बजा 12! कितनी भी कर लेंगे कोशिश सही जवाब नहीं जान पाएंगे आप
'हिन्दी में बोलो, बांग्लादेश में नहीं हो', कोलकाता मेट्रो में दो महिलाओं में मार-पीट का वीडियो हुआ वायरल, एक दूसरे की जमकर की कुटाई!
'नहा-धोकर बन जा राजा!' महिला ने कोबरा को बच्चे की तरह यूं नहलाया, बारी का इंतजार करते रहे 2 सांप, वीडियो देख कांप जाएंगे आप
शादी के बाद बीवी को घुमाने कतर ले गया, फिर कर ली शेख के साथ ये डील, भारत लौटकर पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां
Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim Announces Pregnancy: टीवी के मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम ने अपने फैंस से एक बड़ी खुशखबरी सांझा की है। दरअसल ये कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। बता दें इस बात की जानकारी शोयब ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। शोएब इब्राहिम ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह दीपिका संग व्हाइट कलर की कैप लगाकर बैठे हैं। खास बात ये है कि जो कैप दोनों ने पहनी है उस पर लिखा है मॉम और डैड। इतना ही नहीं शोएब करते हुए लिखा है “आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। हमारी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत चरण है।”
View this post on Instagram
शोएब ने आगे लिखा, “हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और जल्द ही पैरेंटहुड को एंजॉय करेंगे। हमारे बच्चे के लिए आपके ढ़ेर सारे प्यार और दुआओं की जरूरत है।” बता दें शोयब की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर कमेंट कर रहै हैं और दोनों कोो बधाई दे रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ ने एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है। बता दें इस तस्वीर में दीपिकी शोएब के जूते के साथ एक छोटे बच्चे का जूता दिख रहा है रहा है। इस तस्वीर के साथ साथ कैप्शन भी लिखा गया है दीपिका ने कैप्शन में लिखा है “हर लम्हा क़ीमती होने वाला है जब आपके क़दम हमारे कदमों में शामिल होंगे❤️ Yessss हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! जल्द ही पितृत्व को अपनाने जा रहे हैं❤️❤️❤️ हमारे बच्चे के लिए आपकी सारी दुआएं और प्यार की जरूरत है”
View this post on Instagram
गौरतलब है एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहली बार ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल के सेट पर मिले थे। इस शो में दोनों लीड रोल में नजर आए थे। छोटे पर्दे पर दीपिका और शोएब की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। शो की शूटिंग के दौरान ही दीपिका और शोएब को भी एक-दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया। दीपिका और शोएब ने साल 2018 में निकाह किया था।
ये भी पढ़ें – अथिया लोकेश राहुल की मेहंदी- हल्दी आज, मुंबई में कल लेंगे सात फेरे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.