संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
नई दिल्ली (Terror Attack Jerusalem): विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इजरायल में हुए आतंकी हमले की कड़ी की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत ने शुक्रवार रात इजरायल के यरुशलम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। दरअसल, बीती रात यरुशलम के एक पूजा स्थल के पास गोलीबरी हुई जिसमें सात लोग मारे गए और तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
अरिंदम बागची ने ट्वीट में कहा कि हम यरुशलम में कल रात हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत में इजरायल के राजदूत नौर गिलोन ने आतंकी हमले पर भारत से मिले समर्थन के लिेए आभार जताया है। पुलिस के मुताबिक यह हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा आठ बजे नेवे याकोव स्ट्रीट पर एक पूजा स्थल के पास हुआ।
We strongly condemn last night’s terror attack in Jerusalem. We extend heartfelt condolences to the families of those who lost their lives and wish the injured a speedy recovery.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 28, 2023
एक बयान में पुलिस ने पुष्टि की है कि पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर गोली चलाने वाले अज्ञात को मार गिराया। यरुसलम पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को एक संदिग्ध आतंकी हमला माना जा रहा है। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। पुलिस ने शूटर की पहचान पूर्वी यरुशलम के रहने वाले 21 वर्षीय युवक के रूप में की है।
पुलिस प्रमुख याकोव शबताई ने इस घटना को पिछले कुछ वर्षों में हुए सबसे खराब आतंकवादी हमलों में से एक बताया है। इजराइल के मैगन डेविड एडोम आपातकालीन बचाव सेवा ने कहा कि गोलीबारी के पीड़ितों में से पांच को घटना स्थल पर मृत घोषित कर दिया गया। पांच लोगों को अस्पताल ले जाते समय एक पुरुष और महिला को मृत घोषित कर दिया गया, बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/top-news/assam-cm-biswa-sarmas-advice-to-girls-told-the-right-age-to-become-a-mother/
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.