(दिल्ली) : दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें, ED ने चार्जशीट में कहा है कि इस घोटाले से इक्क्ठा हुए पैसों का उपयोग गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी कैंपेन को चलाने में किया। हालांकि, AAP सुप्रीमो और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED की चार्जशीट को पूरी तरह मनगढ़ंत बताया है। साथ ही सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र ED का इस्तेमाल कर राज्य सरकार को अस्थिर करने में लगी है।
चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम गायब
बता दें, जिस शराब घोटाले में ED ने गुरुवार को दिल्ली की रोज एवेन्यु कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। उसमें आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर, बिजनेसमैन सरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोएनपल्ली और अमित अरोड़ा का नाम है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में इन्हीं पांचों को आरोपी बनाया है। हैरतअंगेज करने वाली खबर ये है कि ईडी की चार्जशीट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम गायब है। मालूम हो, जब दिल्ली शराब घोटाला कांड उछला था तो आप सरकार में मंत्रालय मैन से मशहूर मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर था।
घोटाले के पैसे वालंटियर्स को बांटे
दिल्ली शराब घोटाले में ED ने रिपोर्ट दायर की है उसके मुताबिक, गोवा चुनाव कैंपेन के दरम्यान आम आदमी पार्टी की सर्वे टीमों में शामिल रहे वालंटियर्स को तक़रीबन 70 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया। जांच एजेंसी ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि AAP के कम्युनिकेशंस इंचार्ज विजय नायर ने कैंपेन से जुड़े कई लोगों को नकद भुगतान लेने को कहा था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी कहा है कि विजय नायर ने आप की तरफ से एक ग्रुप से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। विजय नागर ने जिस ग्रुप से रिश्वत ली उस ग्रुप से वाईएसआरसीपी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुन्टा, अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी सरथ चंद्र रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता कलवकुंतला के तार जुड़े हुए हैं। ईडी के अनुसार, रिश्वत से मिले पैसे के ट्रांसफर का प्रबंध हैदराबाद के बिजनेसमैन अभिषेक बोएनपल्ली ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी दिनेश अरोड़ा के साथ मिलकर किया।