नई दिल्ली।(Aaron Finch Retired from International Cricket)ऑस्ट्रेलियाई टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान आरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा का एलान किया है। की। फिंच ने कहा कि वह खेल के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलकर सम्मानित महसूस करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के फिंच विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। आरोन फिंच विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।
पिछले साल कंगारू टीम अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में जगह बनाने से चूक गई थी। तब से ही फिंच की जगह पर खतरा मंडरा रहा था। बता दें कि फिंच ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से 76 मैचों में उन्होंने कप्तानी भी करने का मौका मिला।
36 साल के फिंच ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि ‘2024 टी20 वर्ल्ड कप तक मैं नहीं खेल पाऊंगा, इसका एहसास करते हुए मेरे लिए कप्तानी छोड़ना और टीम को योजना बनाने व इवेंट की तैयारी करने देने का यही सही समय है। ‘आरोन फिंच ने आगे कहा कि ’12 साल ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व करना और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही।’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा –हमारे विश्व कप जीतने वाले, सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पुरुषों के T20I कप्तान ने एक उल्लेखनीय करियर के लिए समय निकाला है।
Our World Cup winning, longest serving men's T20I captain has called time on a remarkable career.
Thanks for everything @AaronFinch5 🤝 pic.twitter.com/cVdeJQmCXN
— Cricket Australia (@CricketAus) February 6, 2023
यहां बता दें कि फिंच ने पिछले साल ही सितंबर में वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। यहां बताते चलें कि टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड फिंच के नाम ही दर्ज है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2018 में सिर्फ 76 गेंदों में 172 रनों की की धुंआधार पारी खेली थी। यहां ये भी जानकारी दे दें कि फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था। ये कारनामा फिंच के नेतृत्व में कंगारू टीम ने दुबई में 2021 में दुबई मेंअपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच के अगर वनडे करयर की बात करें तो उन्होंने 146 वनडे में 38.89 की औसत से कुल 5406 रन बनाए जिनमें 17 शतक व 30 अर्धशतक भी शामिल रहे। वहीं अगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो 34.28 की औसत 103 मैचों में 3120 रन बनाए। जिसमें फिंच के दो शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल थे। फिंच ने अपने करियर में टेस्ट मुकाबले बहुत कम खेले उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में दो अर्धशतकों की सहायता से सिर्फ 278 रन ही बनाए। इस दौरान उनकी औसत 27.80 की रही।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.