संबंधित खबरें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
● अगर आप रात के पसीने से परेशान हैं तो पहला एवं सबसे महत्वपूर्ण कदम इसके कारण का पता लगाना है ।
● एक बार जब आप इसके कारण का पता लगाकर इसका निदान करते हैं तो आपको इस समस्या से त्वरित राहत प्राप्त होती है।
● इससे पहले कि हम महिलाओं में रात के पसीने के सामान्य कारणों की चर्चा करें, आइए शरीर से पसीना निकलने के कारणों पर एक गहरी नज़र डालें, क्योंकि इससे आपको समस्या को समझने में आसानी होगी एवं आप कारणों के मूल जड़ तक पहुँच पाएंगे।
● रात में सोते हुए अत्याधिक पसीना आना किसी और छिपी हुई समस्या का लक्षण है।
● पसीना शरीर की वह प्राकृतिक प्रणाली है जो शरीर का ताप अत्याधिक हो जाने की स्थिति में इसे ठंडा करती है।
● अतः अगर आपको रात के समय काफी पसीना आ रहा है तो इसका अर्थ है कि आपके शरीर का ताप सोते हुए काफी मात्रा में बढ़ रहा है।
● मस्तिष्क का हाइपोथेलमस शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है एवं शरीर के अधिक गर्म होने की स्थिति में शरीर के अंगों एवं प्रणालियों का कार्य सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित करता है। यह शरीर की 2 मिलियन पसीना ग्रंथियों को हरकत में लाकर पसीने की निकासी करवाता है।
●वाष्पीकरण के बाद पसीना अपने साथ शरीर का ताप भी ले जाता है जिससे आप ठन्डे महसूस करते हैं।
● अगर आपको भी रात में पसीना आने की शिकायत है तो इसका मुख्य कारण रात में सोते समय आपके शरीर का अतिरिक्त रूप से गर्म हो जाना है।
●इस समय आपकी शारीरिक गतिविधि कुछ भी नहीं होती एवं मेटाबोलिज्म (Metabolism) की दर काफी कम होती है, अतः आपको इस समय शरीर के अतिरिक्त रूप से गर्म होने के कारणों का पता लगाने का प्रयास करना चाहिए।
हार्मोनल इमबैलेंस या असमानता
● शरीर के विभिन्न हॉर्मोन्स के संतुलन में निरंतरता का अभाव महिलाओं में रात में पसीना आने का सबसे प्रमुख कारण होता है।
● शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए एस्ट्रोजन (Estrogen) एवं प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) के स्तर का संतुलित रहना काफी आवश्यक है।
● इन हॉर्मोन्स के स्तर में बदलाव होने से शरीर के तापमान में आसानी से बढ़ोत्तरी देखी जाती है एवं रात में पसीना आने की संभावना बढती है।
● रजोनिवृत्ति, युवावस्था एवं गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में रात को अतिरिक्त पसीना आने की समस्या काफी सामान्य है, क्योंकि ऐसे समय में महिलाओं के शरीर के हॉर्मोन का स्तर काफी नाटकीय रूप से बदल सकता है।
● कई महिलाएं मासिक धर्म के दौरान हॉर्मोन के बदलते स्तर की वजह से भी रात में पसीने का अनुभव करती हैं, पर उस स्थिति में यह समस्या मासिक धर्म के पहले 1-2 दिनों में ही सुलझ जाती है।
● थाइरोइड (Thyroid) ग्रंथि की समस्या से भी शरीर के हार्मोनल स्तर में काफी गंभीर बदलाव देखा जाता है।
● अतः महिलाओं में रात को पसीना आने की वजह उपरोक्त हार्मोनल समस्याओं के अलावा थाइरोइड ग्रंथि की समस्या भी हो सकती है।
●कई तरह के संक्रमण रात को शरीर के तापमान में काफी वृद्धि करते हैं एवं रात के पसीने की समस्या शुरू करवाते हैं।
● ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis) इन सामान्य संक्रमणों में से एक है जो रात के पसीने से जुड़ा हुआ है। फेफड़ों या श्वसन प्रणाली के संक्रमण, हैजे या एचआइवी (HIV) भी रात में सोते समय शरीर के तापमान में काफी वृद्धि करते हैं एवं अतिरिक्त पसीने का उत्पादन करते हैं।
● अगर आप बेचैनी की समस्या या मोटापे या दोनों के शिकार हैं तो यह रात में अतिरिक्त पसीना निकलने की समस्या का कारण हो सकता है।
● बेचैनी की समस्या महिलाओं में काफी सामान्य होती जा रही है एवं इसकी वजह से रात में आ रहे पसीने में काफी वृद्धि होती है।
● दूसरी तरफ मोटापा, जो बेचैनी की समस्या से जुड़ा है, भी रात के पसीने के लिए ज़िम्मेदार होता है।
● रात में आने वाले सामान्य पसीने के पीछे कुछ स्वास्थ्य समस्या भी छिपी होती है।
● ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive sleep apnea), गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (gastroesophageal reflux disease), ह्रदय की समस्या, कैंसर (cancer) या रक्तचाप का न्यूनतम स्तर भी रात में आने वाले पसीने के कारण होते हैं।
● हालांकि ये समस्याएं आमतौर पर रात के पसीने के अलावा अन्य लक्षणों की भी कारक होती हैं।
अतः अगर आपको सिर्फ रात के पसीने की समस्या है एवं अन्य कोई भी समस्या नहीं है तो इसकी काफी संभावना है कि ऐसा होने का मुख्य कारण हार्मोनल असमानता या संक्रमण हो सकता है।
● आप कई दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के रूप में भी रात के पसीने की समस्या महसूस कर सकते हैं।
● अतः अगर आपको हाल में ही रात के पसीने की समस्या होनी शुरू हुई है एवं आप कुछ दवाइयों का भी सेवन कर रही हैं तो यह काफी आवश्यक है कि आप रात के पसीने के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह करें एवं सुनिश्चित करें कि क्या आपको दवाइयों या खुराक में बदलाव की आवश्यकता है।
● उपचार का पहला कदम रात के पसीने के मुख्य कारण का पता लगाना एवं उस कारण का उपचार करना है।
● हालांकि अगर रात को सोते समय अतिरिक्त पसीना निकलने के कोई मुख्य कारण पता ना चलें तो उपचार के अंतर्गत बचाव उपाय एवं प्रबंधन के विभिन्न तरीकों का प्रयोग प्रस्तावित है।
● सामान्य रूप से स्वस्थ महिलाओं में पसीना आने के लिए के महिला हॉर्मोन के स्तर ज़िम्मेदार होते हैं।
● अतः यदि आपको यह समस्या है तो आप नीचे दिए गए घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं जो आपके शरीर के हार्मोनल स्तर को संतुलित करते हैं एवं रात के पसीने की समस्या का निदान भी करेंगे।
Black Cohosh tincture to control nigh sweat
रात के पसीने को रोकने के लिए काला कोहोश
● काला कोहोश औषधीय तत्वों से युक्त एक जड़ीबूटी है।
● काले कोहोश की मात्रा को दिन में 2 से 3 बार एक गिलास पानी या अन्य किसी रस के साथ लेने से रात के पसीने की समस्या में गिरावट होती है क्योंकि यह रक्त में लुटेनाइजिंग (Luteinizing) हॉर्मोन के स्तर को कम करता है एवं शरीर के ताप को कम करने में सहायता करता है।
● सेज एक और जड़ीबूटी है जो रात के पसीने की समस्या को नियंत्रित करती है।
● सेज की चाय को तैयार करने के लिए पानी में सूखे सेज की पत्तियों को उबालें।
● इस चाय से फायदा प्राप्त करने के लिए आपके लिए कम से कम इस चाय के 3 से 4 कप का सेवन करना आवश्यक है।
Flaxseed oil can reduce night sweating
रात के पसीने को कम करने के लिए अलसी या पटसन का तेल
● अगर आप हार्मोनल असमानता की वजह से रात के पसीने के शिकार हैं तो रोजाना 1 से 2 चम्मच पटसन के बीज का तेल लेना काफी फायदेमंद हो सकता है।
◆ पटसन के बीज के तेल में काफी अधिक मात्रा में लिग्नन (Lignans) होते हैं जो शरीर में एस्ट्रोजन (Estrogen) की संतुलित मात्रा बनाए रखने में मदद करते हैं एवं पसीने से राहत दिलाते हैं।
● बिना किसी सीधे कारण के रात के पसीने की समस्या का सामना करने वाली महिलाओं को रोजाना एलोवेरा लेने से राहत प्राप्त हो सकती है।
● शोधों से पता चला है कि विटामिन-इ (Vitamin E) महिलाओं में रात के पसीने की समस्या को दूर करने में सहायक सिद्ध होता है एवं एलो वेरा विटामिन-इ का प्राकृतिक स्त्रोत है।
एलोवेरा शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है जिसके फलस्वरूप महिलाओं को रात के पसीने की समस्या से राहत मिलती है।
महिलाओं में रात के पसीने की समस्या को कम करने के लिए कई तरह के सोया उत्पाद काफी फायदेमंद होते हैं, क्योंकि ये उत्पाद फाइटोएस्ट्रोजन (Phytoestrogen) के उच्च स्तर से भरपूर होते हैं जो शरीर के हार्मोनल स्तर को संतुलित करने में मदद करते हैं।
● अतः अगर आप भी महिला हार्मोनल असमानता की वजह से रात में पसीना आने से परेशान हैं तो सोयाबीन, टोफू, सोया दूध जैसे सोया उत्पादों को अपने नियमित खानपान में शामिल करना काफी फायदेमंद साबित होता है।
Liquorice tea for night sweat relief
रात को पसीना आने की समस्या के लिए मुलैठी की चाय
● मुलैठी की जड़ अपने औषधीय तत्वों के लिए जानी जाती है एवं कई लोक संस्कृतियों में इनका प्रयोग महिलाओं के रात के पसीने जैसी समस्याओं को ठीक करने में प्रयोग किया जता रहा है।
● सूखी मुलैठी की जड़ के 2 से 3 इंच को 1 कप गर्म पानी में 10 मिनट के लिए डुबोकर रखें एवं इसके बाद जड़ को हटाकर यह चाय पियें।अच्छे परिणामों के लिए दिन में 2 से 3 बार इस चाय का सेवन करें।
● रात में पसीना आने की समस्या से बचाव के लिए सुनिश्चित करें कि आप अच्छे वातावरण में नींद ले रही हों।
● वातानुकूलित कमरे में सोयें या कम से कम पंखे के नीचे सोने का प्रयास करें।
● सोने के समय नॉन सिंथेटिक (Non synthetic) एवं ढीले ढाले कपड़े पहनें।
● अपने शरीर को किसी भारी चादर से ना ढकें।
● अपने सोने की आदतों में ये छोटे बदलाव करने मात्र से ही आप रात में अतिरिक्त पसीना आने की समस्या से निजात प्राप्त कर सकती हैं।
● आपका खानपान आपके शरीर के तापमान के लिए ज़िम्मेदार होता है, इसीलिए आपके खानपान का आपके शरीर के सम्पूर्ण तापमान एवं पसीने पर प्रभाव पड़ता है।
● अगर आप नियमित तौर पर भारी रात के पसीने की शिकार हो रही हैं तो उच्च वसा एवं चीनी युक्त भोजन से परहेज करें।
● इसके अलावा शराब, मसालेदार भोजन, कैफीन (Caffeine) आदि से परहेज करें एवं सोने से पहले अपने खानपान पर नज़र रखें।
● रोजाना दिन के समय काफी पानी पियें क्योंकि इससे शरीर को ठंडा रखने में सहायता प्राप्त होगी।
● अगर रात को पसीना आने की समस्या मोटापे, बेचैनी या हार्मोनल असमानता से जुड़ी हुई है तो इन सभी स्थितियों में व्यायाम एवं योग इस समस्या को नियंत्रित करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
● व्यायाम एवं योग शरीर एवं मस्तिष्क का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करते हैं जिससे आप रात में शरीर के ताप बढ़ने की समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं।
● रात में शरीर के अधिक गर्म ना होने को सुनिश्चित करने के लिए सोने जाने से पूर्व विशेष स्नान लेना काफी आसान एवं प्रभावी तरीका है।
● विशेष स्न्नान अर्थात स्नान के पानी में निम्नलिखित में से कोई एक उत्पाद मिश्रित हो एवं आप इस पानी में सोने जाने से पूर्व 10 मिनट बिता सकती हैं।
आवश्यक तेल जैसे इवनिंग प्रिमरोज़ ऑइल (evening primrose oil),
युकलिप्टुस (eucalyptus) ऑइल,
पुदीने का तेल,
तुलसी एवं पुदीने की पत्तियाँ
स्नान का नमक,
समुद्री नमक, दलिया।
उपरोक्त में से कोई भी सामग्री अपने स्नान करने के पानी में मिश्रित कर सकती हैं एवं यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि सोने से पूर्व आपका शरीर ठंडा रहे।
Also Read : Benefits of Jumping Jacks : सूर्य नमस्कार से पहले करें जंपिंग जैक्स, सेहत को होगा फायदा
Read Also : How To Sleep Well During Cold जानें, तेज सर्दी-जुकाम में अच्छी नींद कैसे आए
Also Read : Best T20 Bowlers: दुनिया के टॉप 10 गेंदबाज, भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं
Read More : पहली बार प्रयोग होगा डीआरएस, आईसीसी की गवर्निंग बॉडी ने की घोषणा
Read Also : Japanese Weight Loss Therapy इस तरीके से पीए पानी वजन होगा कम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.