संबंधित खबरें
जब जलती चिता से चीख उठा मुर्दा…2 घंटे तक डीप फ्रीजर में जमता रहा जिंदा इंसान, ऐसे हुआ पर्दा फाश?
एक ऐसा अनोखा शहर जहां आज तक नहीं बजा 12! कितनी भी कर लेंगे कोशिश सही जवाब नहीं जान पाएंगे आप
'हिन्दी में बोलो, बांग्लादेश में नहीं हो', कोलकाता मेट्रो में दो महिलाओं में मार-पीट का वीडियो हुआ वायरल, एक दूसरे की जमकर की कुटाई!
'नहा-धोकर बन जा राजा!' महिला ने कोबरा को बच्चे की तरह यूं नहलाया, बारी का इंतजार करते रहे 2 सांप, वीडियो देख कांप जाएंगे आप
शादी के बाद बीवी को घुमाने कतर ले गया, फिर कर ली शेख के साथ ये डील, भारत लौटकर पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां
2025 में इस नाम वाले लोगों पर होगी पैसों की बरसात, बाबा वेंगा ने कर दी बड़ी ये भविष्यवाणी, इन 5 राशियों के लिए खुलेगा किस्मत का दरवाजा
इंडिया न्यूज़: (Earthquake Today in Turkey and Indonesia) तुर्किए (Turkiye) में एक बार फिर से तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि सोमवार शाम यानी 27 फरवरी को आए भूकंप की तीव्रता 5.6 रिक्टर स्केल पर मापी गई है। इस भूकंप से कईं इमारतें और ढह गईं हैं। तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में बताया गया। यह इलाका मध्य तुर्किए में आता है। बताया गया कि शहर में भूकंप आने से हलचल मच गई है। लोग मकानों से बाहर भागने लगे। हालांकि, अभी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
आपको बता दें कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचा दी थी। भूकंप से इन दोनों देशों में 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई। सोमवार तड़के भी यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई और 300 लोग घायल हुए। वहीं, 6 फरवरी को आए भूकंप से कमजोर हुई दर्जनों इमारतें हालिया झटकों में धराशायी हो गईं। भूकंपीय गतिविधियों को मापने वाली एजेंसियों के मुताबिक बताया गया कि इलाके में अब तक 7 हजार से भी ज्यादा आफ्टर शॉक्स महसूस किए जा चुके हैं।
तुर्किए में आए भूकंप से इतनी तबाही मची थी कि यहां कईं शहरों में कब्रिस्तानों में जगह की कमी पड़ गई। भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों के शवों को दफनाने के लिए तुर्किए की सरकार ने दूर-दराज के इलाके में सामूहिक कब्र बनाई।
इसी के साथ सोमवार को इंडोनेशिया में भी भयंकर भूकंप आया है। यहां महज 1 घंटे के भीतर 5 भूंकप आए, जिसने सबको दहशत में डाल दिया है। हालांकि, इनकी तीव्रता 3.1 से 4.5 तक रही। बताया जा रहा है कि इनमें से प्रमुख भूकंप की तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल पर थी, जिसका केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर अंदर था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.