दिल्ली की सियासत में बवाल का सिलसिला जारी है। बता दें मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। बड़ी बात ये है कि अन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से कर दी गई है। जोर देकर कहा है कि पीएम इस समय इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं।
बता दें सीएम का कहना है कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है। जनता कह रही है कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं। जिसको मर्जी जेल में डाल देते हैं। आम आदमी पार्टी को ये रोकना चाहते हैं, जब से पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा, आम आदमी पार्टी आंधी है। ये अब रुकने नहीं वाली है, आम आदमी पार्टी का वक्त आ गया। हम डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे। एक जमाने में इंदिरा ने अति की थी, अब प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं। ऊपर वाला अपनी झाड़ू चलाएगा।
बता दें केजरीवाल ने आगे कहा “मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी इसलिए हुई है क्योंकि उनकी तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया गया। वे कहते हैं कि इन दोनों मंत्रियों पर देश को गर्व है। इन दोनों मंत्रियों ने देश के अंदर नाम रोशन किया है। सत्येंद्र जैन ने दुनिया को हेल्थ का नया मॉडल दिया। मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में कायाकल्प कर सभी को हैरान कर दिया। पूरी दुनिया को शिक्षा का मॉडल दिया, जिन्होंने नाम रोशन किया, प्रधानमंत्री जी ने दोनों को जेल में डाल दिया। शराब नीति तो बहाना है, सब फर्जी है। पीएम चाहते हैं कि अच्छे काम को रोका जाए, जो काम हम कर रहे हैं, वे नहीं कर सकते। इनकी जहां पर सरकार है, ये एक स्कूल ठीक नहीं कर पाए। एक अस्पताल ठीक नहीं किया, इसी वजह से केजरीवाल को रोकने का काम कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें – Adani m-cap: पिछले दो दिनों में 30% से ज्यादा बढ़े अडाणी ग्रुप के शेयर्स, 39000 करोड़ बढ़ा एम-कैप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.