Kolkata Ganga Aarti: बनारस के तर्ज पर होने वाली गंगा आरती ने अब अपना नाम कोलकाता के कदमतला घाट भी दर्ज करा लिया है। गुरुवार, 2 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के कदमताल घाट पर गंगा आरती की शुरुआत की है। जिसे बनारस के घाट पर होने वाली गंगा आरती जैसा बताया जा रहा है।
धार्मिक कार्यों में एक नई शुरुआत करते हुए सीएम बनर्जी ने बताया कि यह आरती हर शाम गंगा किनारे हुआ करेगी। उन्होनें आरती का समय बताते हुए कहा कि, गर्मियों में आरती शाम 7 बजे और सर्दियों के मौसम में यह शाम 6 बजे आयोजित हुआ करेगी। यही नहीं उन्होनें ये भी बताया कि हुगली के किनारे आरती के लिए अस्थायी मंच बनाया जाएगा, जिसे रोज सुबह हटा दिया जाएगा और शाम को आरती से पहले लगाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस आरती में रोजाना 15 पुजारी शामिल हुआ करेंगे। बीते दिन हुई पहली आरती के मौके पर सीएम बनर्जी, मेयर फिरहाद हकीम, मेयर परिषद निकासी सहित कोलकाता नगर पालिका के शीर्ष अधिकारी कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मौजूद थे। बात करें आरती के समय की बात करें तो यह शाम 4:30 बजे होगी।
इस शुरुआत को लेकर सूत्रों का कहना है कि कदमताल घाट पर आरती करने के फैसला एक सर्वे के बाद किया गया है। सर्वे में अफसरों ने कदमतला घाट के अलावा बाबूघाट और प्रिंसेप घाट पर भी विचार किया था, लेकिन स्पेस और सुरक्षा के लिहाज से कदमतला घाट को चुना गया।
मालूम हो इस तरह की आरती बनारस में होती है लेकिन अब से यह कोलकाता में भी हुआ करेगी। बताया जा रहा है कि पिछले साल सीएम बनर्जी ने यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वाराणसी घाट पर गंगा आरती देखी थी। इसके बाद से उन्होंने कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को कोलकाता में भी गंगा आरती के आयोजन को लेकर आदेश दिए थे। सभी तैयारियां पूरी करने के बाद कल से इस आरती की कोलकाता में शुरुआत हो गई।
ये भी पढ़ें: आज मेष से लेकर मीन राशि वालों को होगा धन लाभ, जानें कैसा रहेगा दिन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.