Bill Gates met Anshul Bhatt: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। मुंबई में आज उन्होंने 13 साल के अंशुल भट्ट से मुलाकात की। अंशुल भट्ट ने पिछले साल इटली में दुनिया के सबसे युवा ब्रिज चैंपियन बने थे। खास बात ये है कि मुलाकात के बाद बिल गेट्स की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अंशुल भट्ट के साथ वीडियो शेयर किया। मुलाकात का वीडियो शेयर कर गेट्स ने लिखा, “हमारे पसंदीदा टाइम-पास (खेल) पर चर्चा करना…मज़ेदार रहा। अंशुल…कभी नए ब्रिज पार्टनर की तलाश हो तो, मैं मौजूद हूं।”
अंशुल भट्ट ने पिछले साल सितंबर में इटली में कार्ड गेम इवेंट में तीन पदक जीते थे, इसमें अच्छे प्रदर्शन के लिए एक पदक भी शामिल था। आपको बता दें कि अंशुल यूथ अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। महज 13 साल की उम्र में उन्होंने पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर लिया है।
ब्रिज मानक एक ट्रिक-ट्रेंडिंग कार्ड गेम है। इसे 52 कार्ड डेक का इस्तेमाल कर खेला जाता है। यह चार खिलाड़ियों द्वारा दो प्रतिस्पर्धी साझेदारियों में खेला जाता है, जिसमें खिलाड़ी एक टेबल के चारों ओर एक-दूसरे के विपरीत बैठे होते हैं।
आपको बता दें कि बिल गेट्स अपनी भारत यात्रा के दौरान महान हस्तियों संग मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात की थी। इसका जिक्र गेट्स ने अपने गेट्सनोट्स डॉट कॉम में लिखे लेख में भी की थी। उन्होंने लिखा “मेरी यात्रा का एक आकर्षण शुक्रवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक थी। वह अपने समय के प्रति उदार थे। हमने बात की कि कैसे विज्ञान और इनोवेशन भारत और दुनिया भर में असमानता को कम करने में मदद कर सकते हैं। मैंने कोरोना महामारी की वजह से पिछले तीन सालों में ज्यादा यात्रा नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मैं कोविड-19 के टीके विकसित करने और भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश करने को लेकर संपर्क में रहे।”
ये भी पढ़ें: Bill Gates: बिल गेट्स का भारत दौरा, रतन टाटा और सचिन तेंदुलकर से की मुलाकात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.