PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को कनार्टक दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री आज कर्नाटक के मैसूर में 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे लेकिन इससे पहले, उन्होनें मांड्या में करीब 2 किलोमीटर तक रोड शो किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग नजर आए और उन्होनें पीएम पर फूलों की बारिश की। वहीं पीएम ने भी गाड़ी से बाहर आकर लोगों का अभिवादन किया।
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांड्या में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने उनपर फूलों की बारिश की। pic.twitter.com/8GDAJbWORP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2023
मालूम हो कनार्टक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए मांड्या में प्रधानमंत्री की उपस्थिति राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है।
बता दें परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ-साथ पीएम कर्नाटक वासियों को एक बड़ा तौफा देेने वाले हैं। पीएम मोदी आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करेंगे। जो 118 किलोमीटर लंबा है और 8480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने से बेंगलुरु-मैसूर के बीच यात्रा का समय अब 3 घंटे से घटकर मात्र 75 मिनट का हो जाएगा।
यहीं नहीं पीएम मोदी धारवाड़ भी जाएंगे जहां वह IIT Dharwad का दौरा करेंगे। इसके साथ ही सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित करेंगे। जिसे हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता मिली है।
ये भी पढ़े: सऊदी के लाउडस्पीकर बैन पर भड़के भारत के मुस्लिम धर्मगुरू, बोले- ‘अपना फैसला वापिस लें’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.