Rahul Gandhi Parliament: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 16 मार्च को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। यहां पर जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी उनसे सदन में लंदन में दिए गये उनके बयान को लेकर माफी मांगने को कह रही है। इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि अगर उनको सदन में बोलने का मौका दिया जाता है तो वह अपने विचार रखेंगे।
#WATCH | "If they allow me to speak in Parliament, then I will say what I think," says Congress MP Rahul Gandhi over BJP demanding an apology for his London remarks. pic.twitter.com/J7a5DKWxt1
— ANI (@ANI) March 16, 2023
यह मुद्दा इन दिनों और संवेदनशील इसलिए भी हो गया है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद सत्र चल रहा है जहां राहुल की पार्टी अडानी के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साध रही है।
ऐसे में उनका लंदन में दिया गया बयान बीजेपी के लिए रामबाण की तरह साबित हुआ और उन्होंने पलटवार में कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग करनी शुरू कर दी।
संसद के सत्र के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उनके लंदन में दिए गये बयान पर जवाब दिया है। स्मृति ईरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है। राहुल ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए वहां ये खेद व्यक्त किया कि आखिर क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती हैं।
इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा कि भारत की संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं। विपक्ष अपनी आवाज नहीं रख सकता है। विपक्ष का कोई नेता किसी भी यूनिवर्सिटी में बोल नहीं सकता है। भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है।
कांग्रेस सूत्रों से खबर है कि राहुल गांधी आज विदेश से दिल्ली लौटे हैं। उनके आज संसद में भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- परीक्षा का पेपर लीक करना हत्या से भी जघन्य अपराध: जम्मू-कश्मीर हाइकोर्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.