Today Cricket Live Score, India vs Australia (IND vs AUS) 1st ODI 2023 : नमस्कार, इंडिया न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज भी जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में वनडे सीरीज में विजयी आगाज करना चाहेगी। दोनों टीमों के लिए वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज अहम है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा है।
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! 👏 👏
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
08:42 PM, 17-MAR-2023
जडेजा और राहुल ने भारत की पारी को संभालते हुए भारत को पहले वनडे मैच में पांच विकेट से जीत दिलाई। भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 75 और जडेजा 45 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 61 गेंद पहले ही मैच को जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
07:56 PM, 17-MAR-2023
30 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 122 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा 20 रन और केएल राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब 67 रन की जरूरत है।
07:34 PM, 17-MAR-2023
27 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा 16 रन और केएल राहुल 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया को अब भी 81 रनों की जरूरत है।
07:03 PM, 17-MAR-2023
20वें ओवर में 83 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारत का पांचवा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा। पंड्या कैमरून ग्रीन के हाथों में कैच थमा बैठे। हार्दिक 31 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 55 गेंदों में 44 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल रवींद्र जडेजा और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
06:47 PM, 17-MAR-2023
17 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर भारत ने 78 रन बना लिए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या 23 रन और केएल राहुल 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी 111 रन की जरूरत है।
06:25 PM, 17-MAR-2023
चार विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। इस जोड़ी पर ही टीम इंडिया को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा।
39 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 31 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मार्नस लाबुशेन ने स्टार्क की गेंद पर उनका कैच पकड़ा। गिल ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। इस मैच में यह मिशेल स्टार्क की तीसरी सफलता है। अब लोकेश राहुल के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं।
05:40 PM, 17-MAR-2023
16 रन के स्कोर पर भारत को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली नौ गेंद में चार रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने हैं। स्टार्क ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। 16 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में आ गई है। अब शुभमन गिल के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है।
189 रन का पीछा करते हुए पांच रन पर भारत का पहला विकेट गिरा है। ईशान किशन तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने आठ गेंद में तीन रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। अब शुभमन गिल के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं।
189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। शुभमन गिल और ईशान क्रीज पर मौजूद हैं
04:36 PM, 17-MAR-2023
भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में जीत के लिए 189 रनों का टारगेट मिला है, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर्स में 188 रनों पर सिमट गई, एडम जाम्पा आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे।
Mohammad Shami is our Top Performer from the first innings for his brilliant bowling figures of 3/17 in 6 overs.
A look at his bowling summary here 👇👇#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/kw906SbYdL
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
04:23 PM, 17-MAR-2023
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिर चुका है, मोहम्मद सिराज ने सीन एबॉट का विकेट ले लिया है, एबॉट 0 रन बनाकर आउट हुए हैं।
33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट गंवाकर 188 रन बना लिए हैं। 33वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल आठ रन बना सके। फिलहाल शॉन एबॉट और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।
04:10 PM, 17-MAR-2023
ऑस्ट्रेलिया को सातवां विकेट गिरा पारी के 28वें ओवर में जोस इंग्लिस को बोल्ड करने के बाद शमी ने 30वें ओवर में कैमरन ग्रीन को भी क्लीन बोल्ड किया। इंग्लिस 26 और ग्रीन 12 रन बना सके। 32वें ओवर में शमी ने स्लिप में शुभमन के हाथों ही स्टोइनिस कैच कराया। 32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 184 रन है। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल और शॉन एबॉट क्रीज पर हैं।
मैच में मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं। जोस इंग्लिस को बोल्ड करने के बाद शमी ने कैमरन ग्रीन को भी क्लीन बोल्ड किया। ग्रीन 19 गेंदों में 12 रन बना सके। इस ओवर में शमी के पास एक और विकेट लेने का मौका था, लेकिन स्लिप में शुभमन गिल ने मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ दिया। तब स्टोइनिस खाता भी नहीं खोल सके थे। 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 174 रन है। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया को 28वें ओवर में 169 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। मोहम्मद शमी ने जोस इंग्लिस को बोल्ड किया। गेंद इंग्लिस के बल्ले से लगकर विकेट पर जा लगी। इंग्लिस 27 गेंदों में 26 रन बना सके।
139 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा है। कुलदीप यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा। लाबुशेन ने 22 गेंद में 15 रन बनाए।
Two wickets fall in quick succession.
Mitchell Marsh and Marnus Labuschagne depart.
Live – https://t.co/8mvcwAvYkJ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/ZV2H6WZnjh
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
129 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा है। मिशेल मार्श 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह मोहम्मद सिराज को कैच थमाकर आउट हुए।
दो विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। मार्श और लाबुशेन तेजी से रन बना रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं। मार्श अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से रन बना रहे हैं और भारत को उन्हें जल्द से जल्द आउट करना होगा।
मिशेल मार्श ने 51 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए थे और एक छोर संभालकर तेजी से रन बनाए हैं। उनकी शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। अह अब तक अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगा चुके हैं।
77 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने 30 गेंद में 22 रन बनाए।
Edged and taken!@hardikpandya7 strikes and how good was that grab behind the stumps from @klrahul 💪
Steve Smith departs.
Watch his dismissal here 👇👇#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/yss3sj4N4z
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
9 ओवर के बााद ऑस्ट्रेलिया ने अपने 50 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला है। अब इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है । ऐसे में दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे।
पांच रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा है। ट्रेविस हेड 10 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर चली गई और भारत को पहला विकेट मिला। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर पांच रन है। अब मिशेल मार्श के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
Chopped 🔛! @mdsirajofficial dismisses Travis Head to give #TeamIndia their first breakthrough… 👏 👏
… and that leap as he celebrates that wicket 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/u72fOWGUy8
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ चुकी है। ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने पारी की शुरुआत की है। वहीं, मोहम्मद शमी ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है। पहले ओवर का खेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन है।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।
🚨 A look at #TeamIndia's Playing XI for the first #INDvAUS ODI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/UkfoRmxi02
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.