इंडिया न्यूज़ : ‘सारे मोदी सरनेम वाले चोर होते है।’ राहुल गांधी के इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल को हरत की एक सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल की संसद सदस्यता भी जा चुकी है। राहुल की सांसदी जाने के बाद आज कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली के राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रियंका ने कहा, केंद्र के मंत्री गांधी परिवार का अपमान करते हैं। मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को खून से सींचा है। शहीद पिता के बेटे को देशद्रोही कहा जाता है। उन्हें मीर जाफर कहा जाता है। बीजेपी की ओर से हमेशा से ही हमारे परिवार का अपमान किया। संसद में मेरे भाई ने प्रधानमंत्री जी को गले लगाया और कहा कि मैं आपसे नफरत नहीं करता, बस हमारी विचारधाराएं अलग हैं और हमारी विचारधारा नफरत वाली नहीं है।
राहुल की सांसदी जाने के बाद इन दिनों राजनीतिक गलियारे में मीर जफर की खूब चर्चा है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की मीर जाफर कौन है ? उसका इस देश के साथ, गद्दारी के साथ क्या संबंध है ? तो बता दें मीर जाफर एक मुस्लिम शासक था जिसकी गद्दारी की वजह से अंग्रेजों ने भारत में करीब 200 सालों तक शासन किया। उसका नाम जब भी लिया जाता है तो गद्दार के रूप में लिया जाता है। वो गद्दार मीर जाफर ही था जिसकी गद्दारी की वजह से अंगेजों ने देश को गुलाम बनाया।
बता दें, मीर जाफर ही वो इंसान था जिसने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को धोखा दिया। उसी धोखे के कारण ब्रिटिश हुकूमत को गुलाम बनाया। यही सबसे प्रमुख वजह रही कि मीर जाफर का नाम भारतीय इतिहास में इतना बदनाम हुआ। मालूम हो, मीर जाफर की गद्दारी इतनी बदनाम है की आज भी लोग अपने बच्चे का नाम उसके नाम पर रखने से कतराते हैं। देश में जब भी गद्दारी और नमकहरामी का उदाहरण दिया जाता तो मीर जाफर का नाम लिया जाता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.