Agnipath Yojna First Batch:अग्निपथ योजना के तहत भर्ती सैनिकों का पहला बैच तैयार हो चुका है। खास बात ये है कि मंगलवार को ये बैच नौसेना में शामिल हुआ और इस बैच में कुल 273 महिला सैनिक हैं। वहीं कुल 2600 अग्निवीर इसमें शामिल हैं। इन सभी सैनितों ने करीब 17 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी की है। पहला बैच होने के साथ ही इतिहास में इन सभी सैनिकों को याद भी किया जाएगा।
इन सभी सैनिकों ने INS चिल्का में अपनी पासिंग आउट परेड के साथ सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी की है। खास बात ये है कि इस परेड को भारतीय नौसेना के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके साथ ही दूरदर्शन पर भी इसका सीधा प्रसारण किया गया था।
“You could rattle the stars..You could do anything, if only you dared.”
A FEW DARED.
And today we witness them finally achieving their dreams 🙌🏻
👉🏻 1st batch of #Agniveer passes out #today from @IN_Chilka in one of a kind ceremony #tuesdaymotivations #indiannavy #Leaders pic.twitter.com/dDHkT7anky
— Indian Navy (@indiannavyfp) March 28, 2023
आपको बता दें कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत नवंबर 2022 में INS चिल्का पर इन अग्निवीरों की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। ट्रेनिंग के आखिरी दिन पासिंग आउट परेड में भारतीय महिला क्रिकेटर की पूर्व कप्तान मिताली राज और पीटी उषा भी शामिल हुई थीं। वहीं भारतीय नौसेना योग्य महिला अग्निवीरों में ट्रेनिंग में अव्वल रहने वाली महिला सैनिक को ‘जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी’ भी दी गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.