Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से आज खुशखबरी आई है यहां नामीबिया से सितंबर में लाई गई एक मादा चीता ने एक दो नहीं बल्कि एक साथ चार चीतों को जन्म दिया है। इसकी खबर मिलते ही पूरे ग्वालियर चंबल अंचल में खुशी की लहर दौड़ गई है 75 साल बाद भारत की धरती पर चीतों ने जन्म लेकर एक नया इतिहास रचा है।
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को रिलीज करने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कूनो आए थे और इसका एक भव्य समारोह भी हुआ था। पिछले साल सितंबर में 8 अफ्रीकी चीतों को एक खास विमान के जरिए भारत लाया गया था वहीं इनमें से एक मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है।
ये भी पढ़ें-Kuno Cheetah Died: मादा चीता ‘साशा’ की मौत पर खड़े हो रहे सवाल, क्या साशा थी पहले से बीमार?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.